हिंदुस्तान मिरर अलीगढ़
मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, गांधी पार्क पर विरोध प्रदर्शन
अलीगढ़, 5 अगस्त — मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलीगढ़ आगमन पर जनपद को करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात दी गई। इसी को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की थी।
इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) की महिला नेत्री अपने कुछ समर्थकों के साथ गांधी पार्क के प्रवेश द्वार पर पहुंच गईं। वे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपना चाहती थीं और कार्यक्रम में हो रही अनदेखी के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराना चाह रही थीं।
विरोध स्वरूप सपा कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में बैठकर कुछ देर का धरना प्रदर्शन भी किया। बाद में पुलिस समझा-बुझाकर उन्हें वहां से हटाने में सफल रही। पूरी घटना के दौरान कानून-व्यवस्था बनी रही और स्थिति नियंत्रण में रही।