हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को प्राकृतिक आपदा ने भयंकर तबाही मचाई। धराली गांव और हर्षिल घाटी में दो स्थानों पर बादल फटने से खीरगंगा नदी में भयंकर बाढ़ आ गई और पूरा क्षेत्र जलप्रलय की चपेट में आ गया।
धराली गांव और हर्षिल घाटी तबाह
पहली घटना गंगोत्री धाम के पास धराली गांव की ऊपरी पहाड़ियों में हुई, जहां बादल फटने से पानी, मलबा और भारी पत्थरों का सैलाब पूरे गांव में आ गया। इसके कुछ देर बाद ही हर्षिल घाटी में आर्मी बेस कैंप के पास दूसरी बार बादल फटा। दोनों ही इलाकों में मलबा इतने वेग से आया कि कई मकान, होटल और रेस्टोरेंट मलबे में दब गए।
खीरगंगा नदी उफान पर, भागीरथी नदी का प्रवाह रुका
बादल फटने के बाद खीरगंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा और वह बाढ़ की स्थिति में आ गई। भागीरथी नदी के प्रवाह में भी अवरोध उत्पन्न हो गया, जिससे जलधारण कर झील बनने की खबर है। यह स्थिति नीचे के इलाकों के लिए और अधिक खतरा पैदा कर रही है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी एजेंसियां
इस आपदा के तुरंत बाद SDRF, NDRF, ITBP, सेना और स्थानीय पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। IRS सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया है। 108 एंबुलेंस, स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल टीमें, पुलिस और प्रशासन की ओर से राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
स्वास्थ्य केंद्रों में आपात व्यवस्था
हर्षिल और झाला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड, ऑक्सीजन और आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था की गई है। राहत शिविरों में भोजन और दवाईयों का प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।
गंगोत्री हाईवे बंद, BRO को दिए निर्देश
गंगोत्री हाईवे पर कई स्थानों पर मलबा आ गया है, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित है। BRO को तुरंत सड़क खोलने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।
चार की मौत, 100 से ज्यादा लापता
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है। साथ ही 100 से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि प्रभावित क्षेत्र में कई होटल और व्यवसायिक प्रतिष्ठान थे।
मौसम विभाग का अलर्ट: अगले 3 घंटे बेहद संवेदनशील
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले तीन घंटे के लिए येलो अलर्ट रहेगा। उत्तराखंड के चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
जारी हुए हेल्पलाइन नंबर
प्रशासन ने आपदा के मद्देनज़र दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
📞 01374-222126, 222722
📱 9456556431