हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
अलीगढ़ – शहर में प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसमें पूर्व बिजनेस पार्टनर ने टाइगर गैंग की मदद से सोनू नामक युवक की हत्या करवा दी। पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पूर्व पार्टनर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
25 जुलाई को हुआ था सोनू की गोली मारकर हत्या का मामला
सोनू की हत्या 25 जुलाई को हुई थी, जब वह बाइक से जा रहा था। तभी अज्ञात हमलावरों ने उस पर सात राउंड गोलियां दागीं, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
हत्या की साजिश: प्रॉपर्टी के विवाद से शुरू हुआ खूनी खेल
जानकारी के मुताबिक, मृतक सोनू और मुख्य आरोपी प्रदीप उर्फ टिंकू के बीच प्रॉपर्टी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों पहले पार्टनर थे, लेकिन रिश्तों में खटास आने के बाद अलग हो गए। इसी के चलते प्रदीप ने बदला लेने की नीयत से गैंग के सरगना को सुपारी दी।
प्रदीप ने टाइगर गैंग के सदस्य शकील और राहुल उर्फ छोटू के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या के बदले गैंग को ₹1.50 लाख की सुपारी दी गई थी, जिसमें से ₹50 हजार एडवांस में दिए गए।
हत्या के बाद उज्जैन भागे थे आरोपी, दिल्ली से बाइक और सीसीओ का इस्तेमाल
हत्या के तुरंत बाद आरोपी बाइक से फरार हो गए और पहचान छुपाने के लिए बाइक को दिल्ली में फेंक दिया। वहां से आरोपी उज्जैन चले गए। वहां से उनकी गिरफ्तारी संभव हो सकी। पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियार और एक सीसीओ भी बरामद किया है।
मुख्य आरोपी पर पूर्व में भी हैं आपराधिक मामले दर्ज
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी टिंकू पर पूर्व में भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वर्ष 2015 में भी उसके खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज हुआ था।
गिरफ्तार आरोपी:
- प्रदीप उर्फ टिंकू – मुख्य साजिशकर्ता, पूर्व पार्टनर
- शकील – गैंग सदस्य, सुपारी किलर
- राहुल उर्फ छोटू – बाइक सवार शूटर
प्रशासन की मुस्तैदी से खुला हत्याकांड का राज
एसपी विनीत जायसवाल और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी दबोच लिया जाएगा।