हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 06 अगस्त 2025 — अलीगढ़ नगर निगम की सफाई व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद मंडलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा और निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर शहरभर में सफाई व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से सुधारने के निर्देश दिए।

गंदगी वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान
कमिश्नर ने दोदपुर, मैरिस रोड, सेंटर प्वाइंट, नुमाइश ग्राउंड, शाहजमाल रोड, सासनीगेट और रामघाट रोड जैसे इलाकों में फैली गंदगी को खत्म करने के लिए 50 सफाई गैंग और 50 वाहन बढ़ाकर दो शिफ्टों में कार्य शुरू करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने शहर के प्रत्येक हिस्से में युद्धस्तर पर सफाई कार्य कराने को कहा है।
वार्ड स्तर पर निगरानी समितियों का गठन
शहर के प्रत्येक वार्ड में पार्षदों की अध्यक्षता में “स्वच्छता निगरानी समितियों” का गठन किया जाएगा। इन समितियों में सांसद, विधायक, एमएलसी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा। ‘मेरा वार्ड सबसे स्वच्छ वार्ड’ प्रतियोगिता के तहत श्रेष्ठ वार्डों को सम्मानित किया जाएगा।
जागरूकता अभियान और जनभागीदारी पर जोर
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि स्वच्छता को लेकर जनप्रतिनिधियों की अपीलें एलईडी स्क्रीन और फ्लैक्स के माध्यम से प्रसारित की जाएं। साथ ही, जो महिलाएं अपने घर से सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग दे रही हैं, उन्हें सम्मानित कर उनकी तस्वीरें होर्डिंग्स पर लगाई जाएंगी।
प्रमुख समस्याएं और समाधान के निर्देश
नगर आयुक्त ने जलभराव, अपूर्ण डोर-टू-डोर कलेक्शन, जाफरी ड्रेन, एएमयू क्षेत्र और एटा रोड नाले की समस्याएं रखीं। इस पर मंडलायुक्त ने इन स्थानों पर पक्के नाले बनाने और सीवरेज लाइन के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
त्योहारों पर भी स्वच्छता अभियान की तैयारी
रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के मद्देनज़र मंदिरों, स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता संबंधी ऑडियो क्लिप प्रसारित की जाएंगी। वहीं, बार-बार सड़क पर कूड़ा डालने वालों को पहले सत्याग्रह के तरीके से समझाया जाएगा और फिर नाम सार्वजनिक करने की चेतावनी दी जाएगी।
एक सप्ताह में समीक्षा होगी
मंडलायुक्त ने कहा कि एक सप्ताह बाद पूरे अभियान की समीक्षा की जाएगी ताकि आमजन को यह संदेश जाए कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप हर नागरिक को स्वच्छता संबंधी बेहतर सेवाएं मिलें।
बैठक में नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी और संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।