हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ, 6 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाइल्डलाइफ़ साइंसेज़ विभाग के शोधार्थी शहज़ादा इक़बाल को झारखंड राज्य वन्यजीव बोर्ड, झारखंड का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह पहला अवसर है जब विभाग के किसी छात्र को इस प्रतिष्ठित वैधानिक निकाय में स्थान मिला है।

इक़बाल ने हाल ही में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित राज्य वन्यजीव बोर्ड की 15वीं बैठक में भाग लिया। इस बैठक में उन्होंने प्रस्तावित सरंडा वन्यजीव अभयारण्य (सैंचुअरी) और साहिबगंज डॉल्फिन अभयारण्य पर विशेषज्ञ सलाह दी तथा राज्य में चल रहे अन्य संरक्षण अभियानों पर भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
वे झारखंड के पलामू टाइगर रिज़र्व (पीटीआर) से भी जुड़े रहे हैं और अनेक वन्यजीव प्रबंधन कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने और उन्हें सहयोग देने में उनकी अहम भूमिका रही है। विशेष रूप से, उन्होंने पीटीआर की प्रमुख आजीविका पहल ‘जनभागीदारीः हुनर से रोज़गार‘ के निर्माण और क्रियान्वयन में अहम योगदान दिया है, जो वनवासियों को सशक्त बनाने और सतत आजीविका को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।
इक़बाल वर्तमान में प्रो. उरूस इलियास के निर्देशन में “महुआडांड़ वुल्फ सैंचुअरी के आसपास मनुष्यों और ग्रे-वुल्फ़्स के सह-अस्तित्व” पर शोध कर रहे हैं।
शहजादा इक़बाल ने विभागाध्यक्ष प्रो. सतीश कुमार और अन्य शिक्षकों के मार्गदर्शन व प्रोत्साहन के लिए उनका आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठित मंचों पर अपने नाम के साथ ‘वाइल्डलाइफ़ साइंसेज़ विभाग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय’ का नाम सुनना गर्व का क्षण होता है और यह अपने मूल और कर्तव्यों की याद दिलाता है।