हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
नामांकन आज से शुरू, 21 अगस्त अंतिम तारीख
भारत के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 7 अगस्त 2025 से औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। भारत के चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी है। मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कार्यकाल 10 अक्टूबर 2025 को समाप्त हो रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए यह प्रक्रिया शुरू की गई है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ और प्रक्रिया
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त 2025 है। 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, और 25 अगस्त तक नाम वापस लेने की अनुमति होगी। अगर जरूरत पड़ी तो 9 सितंबर 2025 को मतदान कराया जाएगा और उसी दिन वोटों की गिनती कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
मतदान और निर्वाचन प्रक्रिया
उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों – लोकसभा और राज्यसभा – के 788 सांसदों द्वारा किया जाएगा। मतदान सिंगल ट्रांसफरेबल वोट प्रणाली के तहत गुप्त रूप से होता है। उम्मीदवार के नामांकन के लिए कम से कम 20 प्रस्तावक और 20 अनुमोदक सांसदों का समर्थन जरूरी है, साथ ही ₹15,000 रुपये का सुरक्षा जमा देना होता है।
राजनीतिक हलचलें तेज
चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों में संभावित उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है। एनडीए और विपक्षी गठबंधन (INDIA) दोनों की ओर से संभावित चेहरों की तलाश जारी है। भाजपा ने अपने नेताओं के साथ बैठकों का दौर शुरू कर दिया है, वहीं विपक्ष एक सर्वसम्मत उम्मीदवार पर विचार कर रहा है।
नया उपराष्ट्रपति अक्टूबर में पदभार संभालेगा
चुना गया उम्मीदवार 11 अक्टूबर 2025 को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करेगा। चुनाव की पूरी प्रक्रिया निष्पक्षता और गोपनीयता से संपन्न कराई जाएगी।