हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़,
शनिवार को पूरे अलीगढ़ शहर में जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और देर रात तक शहर का हर कोना कृष्णमय वातावरण में डूबा रहा। जगह-जगह राधा-कृष्ण की झांकियां सजाई गईं और लड्डू गोपाल के मनमोहक स्वरूप ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा वातावरण “नंद के आनंद भये, जय कन्हैया लाल की” के जयकारों से गूंजता रहा।

विशेष आकर्षण छर्रा अड्डा पुल स्थित श्री वार्ष्णेय मंदिर में देखने को मिला। मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। सतरंगी रोशनी और फूलों से सजे भव्य बंगले ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। पालने में झूलते लड्डू गोपाल के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे। देर रात तक भक्तों की कतारें लगी रहीं।

भीड़ इतनी अधिक रही कि मंदिर परिसर और आस-पास के इलाके में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन को खासा मशक्कत करनी पड़ी। मंदिर समिति की ओर से प्रसाद वितरण और झांकियों की विशेष प्रस्तुतियां की गईं, जिन्हें देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। इस अवसर पर धार्मिक आयोजनों और भजन-संध्याओं का भी आयोजन किया गया, जिसने माहौल को और भी अधिक भक्तिमय बना दिया।
जन्माष्टमी के पर्व ने अलीगढ़ में आस्था, श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।
