• Home
  • Delhi
  • एयर इंडिया की दो फ्लाइट्स तकनीकी खराबी से प्रभावित, यात्रियों को भारी असुविधा

एयर इंडिया की दो फ्लाइट्स तकनीकी खराबी से प्रभावित, यात्रियों को भारी असुविधा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

नई दिल्ली। एयर इंडिया की दो फ्लाइट्स को सोमवार देर रात तकनीकी खराबियों के चलते रद्द करना पड़ा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक घटना कोच्चि से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI 504 की है, जबकि दूसरी फ्लाइट मिलान से दिल्ली आने वाली AI 138 से जुड़ी है। दोनों ही मामलों में यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी।

कोच्चि-दिल्ली फ्लाइट रनवे पर अटकी

कोच्चि से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट रनवे पर अचानक तकनीकी खराबी का शिकार हो गई। विमान में सवार कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने फेसबुक पर लिखा कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे फ्लाइट रनवे पर फिसल गई हो। सांसद ने आरोप लगाया कि विमान उड़ान भरने की स्थिति में नहीं था। विमान में मौजूद राज्यसभा सांसद जेबी माथेर ने भी इस घटना की पुष्टि की और कहा कि पायलट ने घोषणा की कि इस विमान से यात्रा संभव नहीं है। यात्रियों को इसके बाद देर रात लगभग 2:30 बजे दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया।

मिलान-दिल्ली फ्लाइट भी रद्द

वहीं दूसरी ओर मिलान से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI 138 को पुशबैक के दौरान तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते यह उड़ान रद्द कर दी गई। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है। प्रभावित यात्रियों को होटल आवास, पूर्ण रिफंड या वैकल्पिक उड़ान की सुविधा दी गई है।

एयर इंडिया पर सवाल

लगातार तकनीकी गड़बड़ियों के चलते एयर इंडिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। खासकर कोच्चि-दिल्ली फ्लाइट में रनवे पर हुए हादसे जैसे अनुभव ने यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है। कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) ने भी बयान जारी कर बताया कि एयर इंडिया ने विमान बदलने की जानकारी दी थी और नई उड़ान का समय रात 1 बजे तय किया गया था।

एयर इंडिया ने मिलान-दिल्ली फ्लाइट पर आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है, लेकिन कोच्चि-दिल्ली फ्लाइट और सांसदों के आरोपों पर अभी तक स्पष्ट बयान नहीं दिया है। बार-बार सामने आ रही तकनीकी खराबियों से यात्रियों की सुरक्षा और एयरलाइन की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे हैं।

Releated Posts

फिजी और भारत के बीच मजबूत साझेदारी की नई शुरुआत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारत और फिजी के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

क्या सरकार गिराना चाहते थे जगदीप धनखड़? अमित शाह ने दिया बड़ा बयान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में ANI को दिए इंटरव्यू में विपक्ष…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

‘कमाई के लिए मजाक बर्दाश्त नहीं’, समय रैना समेत कई यूट्यूबर्स को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली।सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर्स और स्टैंड-अप कॉमेडियंस को दिव्यांगजनों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियों पर…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

पीएम मोदी की डिग्री विवाद पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद पर आखिरकार…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top