हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़,
क्वार्सी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बुलंदशहर निवासी एक महिला के साथ उसके पति के दोस्त ने होटल में चाकू के बल पर दुष्कर्म किया। आरोपी की पहचान डिबाई क्षेत्र निवासी पुनीत शर्मा के रूप में हुई है, जो कथित रूप से मीडियाकर्मी बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका अलीगढ़ में रिश्तेदारी होने के अलावा उपचार के सिलसिले में आना-जाना रहता है। 17 जुलाई को वह बच्चों संग रिश्तेदारों के यहां आई थी। इसकी जानकारी आरोपी पुनीत को हो गई। उसने फोन पर महिला से संपर्क कर कहा कि उसके पति के बारे में उसे कुछ जरूरी जानकारी देनी है। भरोसे में आकर महिला रसलगंज पहुंची, जहां से आरोपी उसे कार में बैठाकर मैरिस रोड स्थित एक होटल में ले गया।
आरोपी ने होटल में कमरा नंबर 302 अपनी पत्नी के नाम से बुक कराया और महिला को अंदर बुलाकर चाकू दिखाते हुए धमकाया। इसके बाद उसने महिला से जबरन दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, उसने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया और वायरल करने की धमकी दी। अगले दिन भी आरोपी ने महिला को होटल बुलाया और रातभर रोककर फिर से दुष्कर्म किया।
महिला किसी तरह बचकर डिबाई पहुंची और अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। बाद में उसने सारी घटना अपने पति को बताई। पति ने आरोपी की पत्नी से शिकायत की, लेकिन इसके बावजूद पुनीत लगातार व्हाट्सएप पर महिला को मैसेज भेजता रहा। इतना ही नहीं, आरोपी ने महिला का वीडियो मोहल्ले के लोगों को दिखाकर उसे बदनाम करने की कोशिश भी की।
आखिरकार महिला और उसका पति थाने पहुंचे। पहले डिबाई थाने में शिकायत की गई, जहां से उन्हें क्वार्सी थाना भेजा गया। इंस्पेक्टर क्वार्सी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी पुनीत शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।