• Home
  • Delhi
  • 18 अगस्त 2025, विशेष खबरें एक क्लिक पर पढ़ें

18 अगस्त 2025, विशेष खबरें एक क्लिक पर पढ़ें

🔆 हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
”खबर देखने का डिजिटल तरीक़ा
18 अगस्त 2025, रात्रि 8 बजे तक
www.hindustanmirrornews.com

अलीगढ़: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर विभागवार सख्त निर्देश
अलीगढ़ 18 अगस्त 2025: तहसील कोल में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध, पारदर्शी और संतोषजनक हो। उन्होंने कहा कि शिकायतों का समाधान केवल कागज़ों में नहीं, बल्कि व्यवहारिक रूप से होना चाहिए। राजस्व विभाग को भूमि विवाद व नामांतरण जैसी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने, नगर निकाय को सफाई व सड़कों की समस्याओं को तत्काल सुलझाने और स्वास्थ्य विभाग को बेहतर चिकित्सा व दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश मिले। विद्यालयों में शिक्षा व मिड-डे मील पर पारदर्शिता पर भी जोर दिया गया। एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि कानून-व्यवस्था से जुड़ी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई होगी।

अलीगढ़: डीएम ने दिए गौशाला एवं प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण के निर्देश
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने अधिकारियों को सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत लोधा एवं धनीपुर क्षेत्र की गौशालाओं एवं नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 दिवाकर त्रिपाठी ने अवगत कराया कि लोधा क्षेत्र में 10 एवं धनीपुर क्षेत्र में 7 गौशालाएं संचालित की जा रही हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र में 105 प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी गौशालाओं एवं विद्यालयों की मौजूदा स्थिति का परीक्षण कर विस्तृत आख्या उपलब्ध कराई जाए, जिससे उनकी व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, एसडीम कोल महिमा राजपूत, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

लखनऊ बना देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर, दशकों पुरानी जलभराव की समस्या हुई खत्म
लखनऊ के देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर बनने के पीछे जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान अहम रहा। पहले यूपी विधानसभा परिसर और सिविल अस्पताल जैसे क्षेत्र घुटनों तक पानी में डूब जाते थे। दशकों पुरानी इस समस्या को दूर करने के लिए व्यापक सर्वे कर नाले-नालियों की नई कनेक्टिविटी बनाई गई। विधानसभा परिसर की जल निकासी चिड़ियाघर पम्पिंग स्टेशन से जोड़कर नई ड्रेन बनाई गई और क्षतिग्रस्त नालों का पुनर्निर्माण हुआ। पम्पिंग स्टेशन पर अतिरिक्त जनरेटर व पम्प लगाए गए। नतीजतन भारी बारिश के बावजूद न तो विधान भवन डूबा और न ही सिविल अस्पताल में पानी भरा।

लखनऊ: यूपी टी20 लीग का ग्लैमरस आगाज़
लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में यूपी टी20 लीग 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी और तमन्ना भाटिया ने शानदार डांस परफॉर्मेंस दी, जबकि मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान ने अपने सुपरहिट गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। इस मौके पर अभिनेत्री जाह्नवी कपूर और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की मौजूदगी ने माहौल को और खास बना दिया। क्रिकेट और ग्लैमर के इस संगम से स्टेडियम तालियों और मोबाइल फ्लैश लाइट्स से जगमगा उठा।

▶ मेरठ: सैनिक की पिटाई पर भड़के संगीत सोम, टोल प्लाजा पर धरना
मेरठ टोल पर जवान की पिटाई के बाद बवाल, सर्वसमाज ने किया प्रदर्शन
मेरठ के भूनी टोल पर सेना के जवान कपिल की पिटाई मामले ने तूल पकड़ लिया। घटना के 16 घंटे बाद गोटका व आसपास के गांवों से 500 से अधिक लोग टोल पर पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ व पत्थरबाजी की। इसके बाद भीड़ धरने पर बैठ गई। पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम और जितेंद्र सातवाई भी विरोध में शामिल होकर अफसरों पर बरसे और चेतावनी दी कि जनभावनाओं को नज़रअंदाज़ न किया जाए। पुलिस ने मारपीट में शामिल 6 टोलकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी की तलाश जारी है। जवान कपिल श्रीनगर की राजपूत बटालियन में तैनात हैं और छुट्टी पर घर आए थे।

▶ भाजपा मंत्री का आरोप: वोट कटवा कर सांसद बने अखिलेश यादव
लखनऊ। यूपी की सियासत में नया मोड़ आया है। अब तक सपा चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और नाम कटने का आरोप लगाती रही, लेकिन इस बार भाजपा नेता व मंत्री असीम अरुण ने भी यही आरोप दोहराया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के वोट कटने से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जीतकर सांसद बने। असीम अरुण के इस बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ गई है। अब यह मुद्दा सपा और भाजपा दोनों के बीच नया राजनीतिक हथियार बनकर सामने आया है।

▶ उपराष्ट्रपति चुनाव: NDA उम्मीदवार 20 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे सीपी राधाकृष्णन
नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एनडीए ने अपने उम्मीदवार के तौर पर वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सीपी राधाकृष्णन को मैदान में उतारने का फैसला किया है। वे 20 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा नेतृत्व ने उन्हें सर्वसम्मति से चुना है और सहयोगी दलों का भी पूरा समर्थन उन्हें मिल रहा है। राधाकृष्णन लंबे समय से संगठन और राजनीति में सक्रिय रहे हैं तथा दक्षिण भारत से उनका गहरा जुड़ाव है। माना जा रहा है कि उनके नामांकन से भाजपा और एनडीए को दक्षिण में सियासी मजबूती भी मिलेगी। चुनाव में उनका पलड़ा भारी माना जा रहा है।

▶ अलीगढ़: एएमयू में राजभाषा (हिन्दी) कार्यान्वयन समिति की बैठक
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में राजभाषा (हिन्दी) कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक सहकुलपति प्रो. एम. मोहसिन खान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हिन्दी के प्रसार और विकास पर चर्चा की गई। प्रो. खान ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में हिन्दी का प्रयोग संवैधानिक दायित्व है। समिति सचिव प्रो. तसनीम सुहैल ने हिन्दी के अधिक प्रभावी उपयोग हेतु सुझाव दिए। हिन्दी अधिकारी डॉ. असदुल्ला खान ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में प्रो. टीएम सथीसन, प्रो. शमशाद हुसैन, नूरउस सलाम, फैसल फरीद और जीशान अहमद मौजूद रहे।

▶ अलीगढ़: प्रो. मोहम्मद शमीम का नाम स्वतंत्र निदेशकों के डाटा बैंक में शामिल
एएमयू वाणिज्य विभाग के प्रो. मोहम्मद शमीम ने कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के आईआईसीए द्वारा आयोजित स्वतंत्र निदेशक प्रवीणता परीक्षा पास की। इस उपलब्धि के बाद उनका नाम स्वतंत्र निदेशकों के राष्ट्रीय डाटा बैंक में दर्ज कर लिया गया। अब वे कंपनियों के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक बनने के पात्र हो गए हैं। यह परीक्षा कॉरपोरेट गवर्नेंस, कंपनी कानून और वित्तीय ढांचे की समझ पर आधारित थी। प्रो. शमीम ने इसे अपने लिए सम्मान बताया और पारदर्शिता व सुशासन को प्राथमिकता देने का संकल्प जताया।

▶ अलीगढ़: जेएन मेडिकल कॉलेज में डायबिटिक फुट उपचार पर सीएमई
एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने डायबिटिक फुट उपचार पर सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया। विभागाध्यक्ष डॉ. एम.एफ. खुर्रम ने शुरुआती पहचान और समय पर इलाज के महत्व पर बल दिया। प्रो. हामिद अशरफ ने सर्जरी में रक्त शर्करा नियंत्रण की आवश्यकता बताई। प्रो. इमरान अहमद ने “ऑफलोडिंग” तकनीक की अहमियत समझाई। डॉ. निमिषा सिंह ने नई दवा एस्मोलोल के लाभ बताए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आकांक्षा चौहान ने किया और धन्यवाद डॉ. सरफराज अली ने दिया।

▶ अलीगढ़: सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दिखाया दम
एएमयू जेएन मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने बैंकॉक में हुए 11वें इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन पब्लिक हेल्थ (आईसीओपीएच-2025) में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रो. सायरा मेहनाज भारत की ओर से “प्लेनरी स्पीकर” बनीं और एआई के उपयोग पर व्याख्यान दिया। डॉ. समीना अहमद, डॉ. दानिश कमाल और एमडी छात्रों ने शोध प्रस्तुत किए। डॉ. कमाल को “सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतकर्ता पुरस्कार” मिला। विभागाध्यक्ष प्रो. उज़मा इरम ने टीम की उपलब्धियों पर प्रसन्नता जताई और इसे एएमयू की वैश्विक पहचान के लिए अहम बताया।

अलीगढ़: कॉलेज ऑफ नर्सिंग में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया
एएमयू कॉलेज ऑफ नर्सिंग में विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 मनाया गया। प्रसूति एवं स्त्री रोग नर्सिंग विभाग के निर्देशन में छात्रों ने भूमिका-नाटक के माध्यम से स्तनपान के महत्व को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का विषय “स्तनपान में निवेश, भविष्य में निवेश” रहा। छात्रों ने स्तनपान की तकनीक, लाभ और माँ-बच्चे के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव बताए। प्रसूताओं व परिजनों ने इस पहल को सराहा। आयोजन में प्रो. फरहा आज़मी, श्रीमती जे.एन. सोनजा, एएनएस हुमा रूही और नर्सिंग स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर जुड़े रहें हिन्दुस्तान मिरर न्यूज के साथ https://openinapp.link/lpblm
📲 Twitter: https://x.com/HindustanMnews
📘 Facebook: https://www.facebook.com/share/15eHL798X9/
🌐 वेबसाइट: www.hindustanmirrornews.com
📞 संपर्क करें: 9068359566, 925892865

Releated Posts

एवियन इन्फ्लूएंजा से निपटने को टास्क फोर्स की बैठक

ऊपरी गंगा नहर बंद करने का निर्णय हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 25 अगस्त 2025 जिले में स्वास्थ्य और…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

अलीगढ़: कोल राजवाह पर चला बुलडोज़र, अतिक्रमणकारियों में मची खलबली

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ 25 अगस्त 2025 : कोल राजवाह की सरकारी भूमि पर वर्षों से कब्जा जमाए बैठे अतिक्रमणकारियों पर सोमवार…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

अलीगढ़: गश्त पर निकले सब इंस्पेक्टर पर फायरिंग, बाल-बाल बचे अधिकारी

अलीगढ़ के थाना पिसावा क्षेत्र के गांव जलोखरी में रविवार रात एक बड़ी वारदात होते-होते टल गई। जानकारी…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

FAAA की नई नेतृत्व टीम की घोषणाः एएमयू पूर्व छात्र सेवा और वैश्विक प्रभाव की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 25 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संघ महासंघ (एफएएए) ने अपने नए अध्यक्ष के…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top