हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट अधिकारियों की सराहना, शिथिल विभागों को चेतावनी
अलीगढ़, 22 अगस्त 2025 (सू0वि0) : कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में जुलाई माह की सीएम डैशबोर्ड समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में बताया गया कि अलीगढ़ जिला प्रदेश में 26वें स्थान पर रहा। जिलाधिकारी ने इसे सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को बधाई दी। वहीं, लापरवाही बरतने वाले विभागों को कड़ी चेतावनी भी दी गई।
उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रशंसा, कमजोर विभागों को सुधार की हिदायत
डीएम ने कहा कि ग्रामीण विकास, नियोजन एवं लोक निर्माण विभाग की प्रगति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा में लक्ष्य पूरे नहीं हुए तो कार्रवाई तय है। डीपीआरओ, बीएसए और डीआईओएस को अंतर्विभागीय समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी
बैठक का संचालन डीएसटीओ ए.के. दीक्षित ने किया। उन्होंने बताया कि नेडा द्वारा 3288 के सापेक्ष 2272 प्रतिस्थापन किए गए। वहीं, डीएचओ शालिनी तोमर और क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव की बिना सूचना अनुपस्थिति पर मुख्य विकास अधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ें और अतिरिक्त चार्ज होने पर पहले से जानकारी उपलब्ध कराएं।
विद्युत, एनआरएलएम और आवास योजना की समीक्षा
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति व खराब ट्रांसफार्मरों के शीघ्र प्रतिस्थापन के आदेश दिए।
एनआरएलएम की रैंक 23 से गिरकर 49 होने पर उन्होंने डीसी मंजू त्रिपाठी को फटकार लगाई और सुधार के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री आवास योजना में गलत फीडिंग पाए जाने पर अतरौली के बीडीओ को कार्य सुधारने की हिदायत दी गई।
मनरेगा और आयुष्मान भारत पर सख्ती
मनरेगा में मानव दिवस सृजन कम होने पर डीसी मनरेगा अनुज सक्सेना को कार्य सुधारने का आदेश दिया गया। डीएम ने कहा कि बीडीओ ग्रामीण समस्याओं के निस्तारण में गंभीर रहें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अब तक 37,200 कार्ड बने हैं। लक्ष्य पूरा करने में तेजी लाने को कहा गया। बीडीओ और एडीओ को इसमें सक्रिय सहयोग देने के निर्देश दिए गए।
पंचायत सचिवालय और विद्यालयों में सुविधाओं पर जोर
डीएम ने पंचायत सचिवालयों पर आयुष्मान कार्ड नियमों की वाल राइटिंग कराने, प्राथमिक विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में जल संयोजन सुनिश्चित करने और फैमिली आईडी निर्माण कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए।
सीडीओ की चेतावनी और अन्य निर्देश
सीडीओ ने बीडीओ अतरौली और गोंडा को कार्य में सुधार करने या चार्ज हटाए जाने की चेतावनी दी।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों में तेजी लाने, मानव दिवस सृजन बढ़ाने, मत्स्य संपदा योजना में पट्टा आवंटन बढ़ाने और आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए खरीदे जाने वाले बर्तनों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
साथ ही सिंचाई विभाग को नदी पुनरोद्धार कार्ययोजना तैयार करने के आदेश मिले।
गौवंश संरक्षण व अन्य योजनाओं पर जोर
बैठक में गौवंश संरक्षण, कृत्रिम गर्भाधान और सहभागिता योजना के लक्ष्यों को तय समय सीमा में पूरा करने पर विशेष बल दिया गया।