• Home
  • Delhi
  • अंतरिक्ष से लौटे भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में होगा भव्य स्वागत
Image

अंतरिक्ष से लौटे भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में होगा भव्य स्वागत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला Axiom Mission-4 पूरा करने के बाद एक साल बाद भारत लौटे हैं। 25 जून को फाल्कन-9 रॉकेट से रवाना होकर उन्होंने 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर कदम रखा था। वहां 18 दिनों तक रहकर उन्होंने 310 से अधिक कक्षाएं पूरी कीं और लगभग 1.3 करोड़ किलोमीटर की दूरी तय की। इस दौरान इसरो द्वारा सौंपे गए सात सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण प्रयोगों – मांसपेशी पुनर्जनन, टार्डिग्रेड परिक्षण, बीज अंकुरण, शैवाल संवर्धन, फसल सहनशीलता, विकिरण प्रभाव एवं मानव शरीर विज्ञान से जुड़े अध्ययनों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। ये प्रयोग भारत के आगामी गगनयान मिशन के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं।

शुभांशु शुक्ला का जन्म 10 अक्टूबर 1985 को लखनऊ में हुआ। उन्होंने सीएमएस अलीगंज ब्रांच से पढ़ाई पूरी की और फिर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से प्रशिक्षण लिया। वर्ष 2006 में वायुसेना के फाइटर विंग में कमीशन मिलने के बाद उन्होंने सुखोई-30 एमकेआई, मिग-21, मिग-29, जैगुआर, हॉक और एएन-32 जैसे विमानों को उड़ाया। उन्हें करीब 2000 घंटे का उड़ान अनुभव है। एस्ट्रोनॉट बनने से पहले उन्होंने रूस और अमेरिका में चार साल का प्रशिक्षण लिया।

Axiom Mission-4 में शुभांशु के साथ अमेरिका की पैगी व्हिटसन (कमांडर), पोलैंड के स्लावोज़ उज़्नानस्की-विस्निविस्की और हंगरी के टिबोर कापू भी शामिल थे। 15 जुलाई को मिशन पूरा करने के बाद उनका क्रू कैलिफोर्निया के पास समुद्र में सुरक्षित उतरा।

लखनऊ में बदलेंगे ट्रैफिक के रूट

शुभांशु शुक्ला के स्वागत के मद्देनजर सोमवार को राजधानी लखनऊ में कई रास्तों का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक मैकूलाल तिराहे से गोमतीनगर विस्तार थाने तक वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी। इसके अलावा दिलकुशा, अर्जुनगंज, हुसाड़िया, जीवन प्लाजा और दयाल पैराडाइज होते हुए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।

दिनभर कार्यक्रम और सम्मान समारोह

सुबह 9 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर शुभांशु का स्वागत होगा। यहां सीएमएस स्कूल के बच्चों समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे सीएमएस गोमती नगर विस्तार कैंपस में सम्मान समारोह और 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। दोपहर 3:30 बजे उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से होगी और शाम 4 बजे लोकभवन में राज्यस्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक, मंत्रीगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

शहर में सजावट और उत्साह

लखनऊ नगर निगम की ओर से जगह-जगह स्वागत द्वार, लाइटिंग और फूलों की सजावट की गई है। पोस्टरों पर “वी प्राउड ऑफ यू शुक्स” लिखकर उनका अभिनंदन किया जा रहा है। मेयर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं और आम लोगों में भी भारी उत्साह है।

शुभांशु शुक्ला का यह आगमन राजधानी ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। उनके अनुभव और उपलब्धियां भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई दिशा देने वाली हैं।

Releated Posts

फिजी और भारत के बीच मजबूत साझेदारी की नई शुरुआत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारत और फिजी के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

क्या सरकार गिराना चाहते थे जगदीप धनखड़? अमित शाह ने दिया बड़ा बयान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में ANI को दिए इंटरव्यू में विपक्ष…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

‘कमाई के लिए मजाक बर्दाश्त नहीं’, समय रैना समेत कई यूट्यूबर्स को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली।सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर्स और स्टैंड-अप कॉमेडियंस को दिव्यांगजनों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियों पर…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला: “PDA फर्जी, मुंगेरीलाल जैसे सपने देख रहे”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top