हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र में दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गांव जतनपुर चिकावटी के पास रविवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। रायट गांव निवासी 17 वर्षीय अमरू पुत्र इदरीश अपने भाई और रिश्तेदारों संग मजदूरी कर घर लौट रहा था। अचानक एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अमरू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी शारुन, मुनीश और रिश्तेदार पप्पी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, सड़क किनारे घूम रहा एक मंदबुद्धि युवक भी चपेट में आकर घायल हो गया।
दुर्घटना की खबर फैलते ही ग्रामीण मौके पर जुट गए और हाईवे पर जाम लगा दिया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस से नोकझोंक की और एक ट्रक का शीशा भी तोड़ दिया। करीब एक घंटे बाद पुलिस-प्रशासन के समझाने पर जाम खुल सका। मृतक अमरू दसवीं का छात्र था और चार भाइयों-दो बहनों में दूसरे नंबर का था। मजदूरी करके घर लौटते वक्त उसकी जिंदगी अचानक मौत में बदल गई, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।