हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 25 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा नवप्रवेशित एमबीए छात्रों के स्वागत एवं उन्हें विभाग, पाठ्यक्रम, संसाधन एवं अवसरों से अवगत कराने के उद्देश्य से ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विभागाध्यक्ष प्रो. सलमा अहमद ने छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें समर्पण भाव से अपनी शैक्षणिक यात्रा पूरी करने का परामर्श दिया और उन अध्यापकों व सहयोगी स्टाफ से परिचय कराया जो उनकी शिक्षा के दौरान उनका मार्गदर्शन करेंगे।
विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रो. जमाल ए. फारूकी ने पाठ्यक्रम एवं अधिनियमों का विस्तृत परिचय दिया और शैक्षणिक ढांचे एवं मूल्यांकन पद्धतियों पर प्रकाश डाला। प्रो. वलीद अहमद अंसारी ने छात्रों को उपलब्ध संसाधनों एवं मेंटर-मेंटी योजना से अवगत कराया तथा शैक्षणिक सहयोग और मार्गदर्शन के महत्व पर बल दिया।
डॉ. आसिफ अली सैयद ने ‘कक्षा से परे – सह-पाठ्यचर्या गतिविधियां’ विषय पर बोलते हुए छात्रों को सर्वांगीण विकास के लिए सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। प्रो. फिजा तबस्सुम आजमी ने उद्योग इंटर्नशिप के महत्व पर विचार रखे, जबकि डॉ. असद रहमान ने प्लेसमेंट अवसरों और कैरियर तत्परता पर जानकारी दी।
सीनियर छात्रा फातिमा इंतिखाब और उमाम सिद्दीकी ने अपने अनुभव साझा किए और नए छात्रों को व्यावहारिक सुझाव दिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जरीन हुसैन फारूक ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. लामे बिन साबिर ने दिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत और एंटी-रैगिंग अवेयरनेस वीक के अवसर पर एक सहभागिता आधारित गतिविधि आयोजित की गई, जिसमें वरिष्ठ एवं कनिष्ठ छात्रों ने मिलकर हस्तशिल्प परियोजनाओं पर कार्य किया, जिससे जागरूकता फैलाने के साथ-साथ सौहार्द एवं सम्मान की भावना को प्रोत्साहन मिला।