हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
संभल हिंसा रिपोर्ट पर सपा-कांग्रेस को घेरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि संभल हिंसा पर आई न्यायिक आयोग की रिपोर्ट यह दर्शाती है कि इन दलों के शासन में चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बनाया जाता था। डेमोग्राफी बदलने और जनसंख्या संतुलन बिगाड़ने की कोशिश होती थी। सीएम योगी ने आरोप लगाया कि क्षेत्र को हिंदू विहीन करने के षड्यंत्र रचे जाते थे।
डबल इंजन सरकार दे रही समान अवसर
योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है जो किसी भी कीमत पर जनसंख्या संतुलन बिगाड़ने नहीं देगी। उन्होंने साफ कहा कि जो भी ऐसा दुस्साहस करेगा, उसे स्वयं पलायन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज शासन की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी नागरिकों को मिल रहा है। उन्होंने इसे तुष्टिकरण नहीं, बल्कि संतुष्टीकरण के माध्यम से सशक्तिकरण बताया।
प्रधानमंत्री पर अभद्र भाषा का मुद्दा
सभा के दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपशब्द भाषा का प्रयोग कर राजनीति की मर्यादा को तार-तार किया। योगी ने इसे “सूरज पर थूकने जैसा” बताया।
मां बेल्हा देवी धाम पर दर्शन-पूजन
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के लिए रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने मां बेल्हा देवी धाम में दर्शन-पूजन और आरती की। इस अवसर पर आचार्य पंडित मंगला प्रसाद रघु पांडा और दिव्यांशु जी महाराज ने विधिविधान से पूजा कराई।
विकास कार्यों का लोकार्पण
सीएम योगी प्रतापगढ़ में 500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे थे। मंच पर उनके साथ परिवहन मंत्री एवं प्रतापगढ़ प्रभारी मंत्री दया शंकर सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।