• Home
  • Delhi
  • नेपाल संकट पर बीजेपी का निर्देश: नेपाल मुद्दे पर कमेंट ना करें मंत्री, सांसद और पार्टी पदाधिकारी
Image

नेपाल संकट पर बीजेपी का निर्देश: नेपाल मुद्दे पर कमेंट ना करें मंत्री, सांसद और पार्टी पदाधिकारी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नेपाल की मौजूदा स्थिति को लेकर अपने सभी मंत्रियों, सांसदों, प्रवक्ताओं और पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। पार्टी ने कहा है कि कोई भी नेता नेपाल मामले पर बयानबाजी न करे और सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर टिप्पणी से परहेज किया जाए। भाजपा का कहना है कि नेपाल की परिस्थितियों पर भारत की नजर लगातार बनी हुई है और सरकार नपी-तुली प्रतिक्रिया दे रही है। वर्तमान हालात में कई भारतीय नागरिक नेपाल में फंसे हुए हैं जो स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं।

काठमांडू घाटी में कर्फ्यू में ढील

नेपाल सेना ने गुरुवार को नोटिस जारी कर बताया कि काठमांडू घाटी के तीन जिलों—काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर में सुबह 6 बजे से कर्फ्यू हटा लिया गया है। हालांकि, प्रतिबंधात्मक आदेश सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लागू रहेंगे। लोगों को जरूरी कामकाज और सामान की खरीदारी के लिए कुछ घंटों की छूट दी गई है। शाम 5 से 7 बजे तक दो घंटे की अतिरिक्त ढील के बाद रात 7 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।

नेपाल में हालात धीरे-धीरे सामान्य

नेपाल में बीते दिनों हुई हिंसक घटनाओं और प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बावजूद सेना अब भी सड़कों पर गश्त कर रही है। देश के ज्यादातर हिस्सों में हालात शांतिपूर्ण हैं, लेकिन काठमांडू के दक्षिण-पूर्व में स्थित एक जेल में अशांति फैल गई। यहां कैदियों के भागने की कोशिश को नाकाम करने के दौरान नेपाली सेना की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनभर से ज्यादा घायल हो गए।

बाजारों में उमड़ी भीड़

कर्फ्यू में ढील मिलते ही लोग बाजारों और दुकानों की ओर दौड़ पड़े। किराना दुकानों और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। हालांकि, सड़कों पर अब भी कम ही वाहन नजर आए और रविवार से शुरू हुई हिंसा के निशान साफ दिखाई दिए।

Releated Posts

भाजपा में नए राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा 15 दिसंबर तक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। सदस्य संख्या के हिसाब से देश ही नहीं दुनिया भर की सबसे बड़ी…

कामिल–फाजिल डिग्री असंवैधानिक: 32 हजार छात्रों का भविष्य अधर में, नए विकल्प तलाशने की मजबूरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तर प्रदेश के मदरसों में कामिल (स्नातक) और फाजिल (स्नातकोत्तर) कोर्स में अध्ययन कर रहे…

बेनिन में तख्तापलट ! सैनिकों ने टीवी पर राष्ट्रपति तलोन को हटाने का दावा किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: पश्चिम अफ्रीकी देश बेनिन में रविवार को अचानक राजनीतिक हलचल बढ़ गई, जब कुछ सैनिकों…

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव पर साफ की रणनीति, INDIA गठबंधन के साथ लड़ने का ऐलान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top