अलीगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र के ऊपरकोट इलाके में दबंगई का तांडव देखने को मिला। जानकारी के अनुसार इमाद अहमद और उसका दोस्त फै़सल बाजार में किसी काम से गए थे। उनकी खड़ी बाइक पर कुछ युवक बैठे थे। जब इमाद और फै़सल ने उन्हें हटने को कहा, तो दबंगों ने अचानक दोनों पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है।
परिजनों और मित्रों का आरोप है कि मामूली कहासुनी पर दबंगों ने इमाद और फै़सल को मारने की नीयत से वार किया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। इस सनसनीखेज वारदात से ऊपरकोट इलाके में दहशत का माहौल है।















