• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: मिशन शक्ति में दिखी नारी सशक्तिकरण की झलक, एक दिन की बीएसए बनीं सुरभि
Image

अलीगढ़: मिशन शक्ति में दिखी नारी सशक्तिकरण की झलक, एक दिन की बीएसए बनीं सुरभि

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़,
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग ने छात्राओं को सशक्त बनाने की दिशा में अनूठी पहल की। इस दौरान पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय एलमपुर, विकास खंड लोधा, अलीगढ़ की कक्षा-आठ की छात्रा सुरभि को एक दिन का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बनाया गया। बीएसए का कार्यभार संभालते ही सुरभि ने विभाग की कार्ययोजना का परीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पूरे कार्यालय का कार्य उसी दिन उनके निर्देशों पर संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि यह आयोजन महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उ.प्र. लखनऊ तथा जिलाधिकारी अलीगढ़ के निर्देश पर किया गया। एक दिन की बीएसए बनी सुरभि ने शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने, बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान देने और अध्यापकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने जैसे अहम निर्देश दिए।

इसी कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा-आठ की ही छात्रा नंदिनी को विद्यालय का प्रधानाचार्य बनाया गया। नंदिनी ने विद्यालय की अध्यापिकाओं से एक-एक कर शिक्षा व्यवस्था और छात्रों की पढ़ाई की जानकारी ली। इस अवसर पर सुरभि ने समाज में व्याप्त आर्थिक असमानता को दूर करने और दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने पर भी जोर दिया। एक दिन के लिए बीएसए बनना उनके आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि का कारण बना।

Releated Posts

भाजपा में नए राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा 15 दिसंबर तक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। सदस्य संख्या के हिसाब से देश ही नहीं दुनिया भर की सबसे बड़ी…

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव पर साफ की रणनीति, INDIA गठबंधन के साथ लड़ने का ऐलान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर अलीगढ़ दौरे पर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 06 दिसम्बर 2025। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर (रविवार) को अलीगढ़…

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 6-12-2025

1- 10 एएमयू छात्र एक्सेंचर में चयनित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top