अलीगढ़ में बढ़े बुखार के मरीज, डॉक्टरों ने दी सावधानी बरतने की सलाह
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़। मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव से वायरल बुखार के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। हाल में हुई रिमझिम बारिश और बीच-बीच में निकल रही तेज धूप के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है, जिससे लोग सर्द-गर्म के शिकार हो रहे हैं। दीनदयाल अस्पताल, मलखान सिंह जिला अस्पताल और निजी क्लीनिकों में बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द और कमजोरी की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं।
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. विपिन गुप्ता ने बताया कि इस मौसम में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे संक्रमण तेजी से फैलता है। उन्होंने लोगों से बिना चिकित्सक की सलाह दवा न लेने की अपील की, विशेषकर दर्द निवारक दवाएं प्लेटलेट्स कम कर सकती हैं जिससे डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
डॉ. प्रशांत शुक्ला ने बताया कि धूल और प्रदूषण के कारण आंखों में जलन, खुजली और लालिमा के मामले बढ़े हैं। उन्होंने बाहर निकलते समय काला चश्मा और हेलमेट वाइजर का प्रयोग करने तथा आंखों को नियमित रूप से धोने की सलाह दी।
स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू और मलेरिया की ऑनलाइन निगरानी प्रणाली (UDSP Portal) लागू की है। किसी भी अस्पताल में मरीज मिलने पर उसकी जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जाएगी और 24 घंटे के अंदर विभागीय टीमें फॉगिंग, एंटी लार्वा स्प्रे और सर्वे जैसी कार्रवाइयां करेंगी।
डॉक्टरों की सलाह:
- बुखार या कमजोरी में तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।
- केवल पैरासिटामॉल का प्रयोग करें।
- स्वच्छता, उबला पानी और हल्का भोजन अपनाएं।
- मच्छरों से बचाव के उपाय करें।

















