हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में जोरदार विस्फोट हुआ। सावरदा पुलिया के पास ट्रक को पीछे से एक गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रक में लगी आग ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। ट्रक में करीब 200 एलपीजी सिलेंडर भरे थे, जो एक के बाद एक फटते रहे।
आग की लपटें फैलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हाईवे पर वाहनों की आवाजाही भी रोक दी गई थी। इस हादसे में ट्रक चालक और कंडक्टर अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन अब तक किसी व्यक्ति के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है।
घटना की जानकारी मिलते ही राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा मौके पर पहुंचे और राहत कार्य की निगरानी की। जायपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि ट्रक सड़क किनारे खड़ा था और पीछे से कैमिकल से भरी गाड़ी ने टक्कर मारी। पास के ढाबों पर कई ट्रक चालक रुकते हैं और इस दुर्घटना के समय भी कई लोग वहीं मौजूद थे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख जताया और जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि घायलों का उच्चतम इलाज किया जाए और पीड़ितों को हर प्रकार की मदद दी जाए। उन्होंने आग लगने वाले ट्रक के सिलेंडरों से फैलने वाले नुकसान को देखते हुए तत्काल राहत कार्य सुनिश्चित करने को कहा।
इस भयंकर हादसे ने सुरक्षा और सड़क हादसों की गंभीरता को फिर से उजागर कर दिया है।
#RajasthanAccident #LPGTruckBlast #JaipurAjmerHighway #EmergencyResponse #TruckExplosion

















