हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़। हाथरस के खेरेश्वर चौराहे पर बाइक शोरूम संचालक अभिषेक गुप्ता की हत्या को 12 दिन बीत चुके हैं, लेकिन मुख्य आरोपित पूजा शकुन पांडेय का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस की कई टीमें लगातार उसकी तलाश में जुटी हैं, मगर सफलता हाथ नहीं लगी है।
हत्या की रात पूजा शकुन पांडेय रात करीब साढ़े दस बजे अलीगढ़ से फरार हुई थी। इसके बाद से उसका मोबाइल फोन पूरी तरह बंद है और अब तक उसने कोई नई सिम भी नहीं खरीदी। पुलिस को शक है कि पूजा शकुन पांडेय उत्तराखंड या फिर नेपाल भाग गई हो सकती है। इसी संदेह के चलते पुलिस की एक टीम उत्तराखंड के आश्रमों में डेरा डालकर उसकी खोजबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद से पूजा शकुन को उत्तराखंड छोड़ने वाले टैक्सी चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है। अभी तक किसी तरह का ठोस सुराग नहीं मिला है। रोरावर इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि पूजा शकुन की तलाश में पुलिस की टीमें उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में भी सक्रिय हैं।
गौरतलब है कि 26 सितंबर को सिकंदराराऊ क्षेत्र के कचौरा निवासी अभिषेक गुप्ता, जो खैर में टीवीएस बाइक शोरूम के संचालक थे, की खेरेश्वर चौराहे पर बाइक सवार शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पूजा शकुन पांडेय, उसके पति अशोक पांडेय और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अब तक अशोक पांडेय तथा शूटरों फजल और आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
फिलहाल पूजा शकुन पांडेय फरार है। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है और गैर-जमानती वारंट भी जारी कर दिया गया है। बावजूद इसके, उसका कोई पता नहीं चल पाया है।