हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
गोरखपुर,।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में आयोजित यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का शुभारंभ करते हुए नागरिकों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब हम स्वदेशी वस्तुएं खरीदेंगे तो कारीगरों और शिल्पियों के श्रम का सम्मान होगा तथा देश का पैसा देश में ही रहेगा। स्वदेशी से होने वाला मुनाफा राष्ट्र निर्माण में काम आएगा।
मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि विदेशी वस्तुएं खरीदने से उनका मुनाफा कई बार देश के खिलाफ गतिविधियों जैसे आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववाद में खर्च होता है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘लोकल फॉर ग्लोबल’ अभियान को बल मिलेगा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले दीपावली पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां चीन से आती थीं, लेकिन अब ओडीओपी योजना के तहत टेराकोटा से बनी स्वदेशी मूर्तियां बाजार में उपलब्ध हैं और उन्हें जीआई टैग भी मिल चुका है। उन्होंने विश्वास जताया कि स्वदेशी की राह पर चलकर विकसित उत्तर प्रदेश और विकसित भारत का सपना साकार होगा।

















