इंदौर/शिवनी, मध्यप्रदेश।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
तीन करोड़ रुपये की हवाला राशि की लूटकांड में शिवनी की महिला डिप्टी एसपी पूजा पांडेय समेत पांच पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामला उस समय उजागर हुआ जब हवाला कारोबारियों ने रकम में गड़बड़ी की शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई।
जानकारी के अनुसार, डिप्टी एसपी पूजा पांडेय को सूचना मिली थी कि एक कार में करीब तीन करोड़ रुपये की हवाला रकम जा रही है। इसके बाद रात करीब डेढ़ बजे सीलादेही में पुलिस ने नाका लगाकर कार्रवाई की। कार में मौजूद हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार कर पूरी राशि जब्त की गई। रकम को पुलिस वाहन में रख लिया गया, लेकिन इसके बाद शुरू हुआ असली खेल।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिसकर्मियों और हवाला कारोबारियों के बीच रकम को बांटने का सौदा हुआ — 1.5 करोड़ रुपये पुलिस अपने पास और बाकी 1.5 करोड़ कारोबारी आपस में बांटने वाले थे। लेकिन डिप्टी एसपी पूजा पांडेय ने बाद में केवल 45 लाख रुपये हवाला कारोबारियों को लौटाए, जिससे विवाद गहराया।
पैसे की कमी का एहसास होने पर हवाला कारोबारी थाने पहुंच गए और वहीं से मामला मीडिया तक पहुंचा। जैसे ही खबर सार्वजनिक हुई, पूरे पुलिस विभाग में खलबली मच गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मामले की जानकारी मिलते ही कार्रवाई के आदेश दिए गए।
इसके बाद 11 नामजद पुलिसकर्मियों में से डिप्टी एसपी पूजा पांडेय सहित पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ डकैती, अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र जैसे गंभीर आरोपों में बीएनएस की धारा 310(2), 126(2), 140(3) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने पांच हवाला कारोबारियों को भी हिरासत में लिया है। वहीं, छह अन्य आरोपी पुलिसकर्मियों की तलाश में छापेमारी जारी है। यह मामला अब राज्य की सबसे बड़ी पुलिस घोटालों में से एक बनता जा रहा है।

















