हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर 2025 — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश साझा करते हुए लिखा,
“सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को सुख-समृद्धि और सौहार्द से आलोकित करे, यही कामना है।”

प्रधानमंत्री का यह संदेश देशभर में तेजी से साझा किया जा रहा है। उन्होंने अपने संदेश में दीपावली को प्रेम, एकता और सद्भाव का प्रतीक बताते हुए सभी नागरिकों से अपने आसपास खुशियां बाँटने और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील तरीके से त्योहार मनाने का भी आह्वान किया।













