हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
मुंबई कस्टम्स ने ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर दो अलग-अलग मामलों में कुल 19.786 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब ₹19.78 करोड़ बताई जा रही है। ये कार्रवाई 20 से 21 अक्टूबर 2025 के बीच की गई।
पहला मामला हांगकांग से आई फ्लाइट CX-663 का है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुंबई कस्टम्स ज़ोन-III के अधिकारियों ने दो यात्रियों को रोका और उनके चेक-इन ट्रॉली बैग की जांच की। जांच में बैग के अंदर बारीकी से छिपाया गया 7.864 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड मिला, जिसके बाद दोनों यात्रियों को एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया।
दूसरा मामला बैंकॉक से मुंबई आने वाली फ्लाइट 6E-1052 का है। गुप्त सूचना के आधार पर रोके गए एक यात्री के चेक-इन बैग से 11.922 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग ₹11.92 करोड़ आंकी गई। इस यात्री को भी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
कस्टम अधिकारियों का कहना है कि ड्रग तस्करी के ये प्रयास लगातार बढ़ रहे हैं, विशेष रूप से विदेशी मार्गों के जरिए एयरपोर्ट पर तस्कर सक्रिय हैं। मुंबई कस्टम्स की सतर्कता की वजह से ड्रग्स एयरपोर्ट पर ही पकड़ ली गई। अधिकारी अब सप्लाई चेन, नेटवर्क और मास्टरमाइंड का पता लगाने में जुट गए हैं। जांच में जुड़े नेटवर्क का खुलासा होते ही बड़े स्तर पर गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ मुंबई ही नहीं, ड्रग तस्कर दिल्ली, कोलकाता सहित अन्य बड़े शहरों में भी सप्लाई के प्रयास कर रहे हैं।

















