हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 22 अक्टूबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग की प्रोफेसर निशात अफरोज ने जयपुर में आयोजित राजस्थान स्टेट पैथोलॉजी कॉन्फ्रेंस में “हड्डियों के कार्टिलेजिनस ट्यूमर पर डब्ल्यूएचओ की नई रिपोर्ट” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत कर संस्था का नाम गौरवान्वित किया। यह महत्वपूर्ण राज्य स्तरीय सम्मेलन एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर के पैथोलॉजी विभाग द्वारा इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट्स एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स (IAPM) के राजस्थान चैप्टर के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से पैथोलॉजी विशेषज्ञ, चिकित्सक, शोधकर्ता एवं मेडिकल विद्यार्थी शामिल हुए।
अपने व्याख्यान में प्रो. अफरोज ने बच्चों और वयस्कों में पाए जाने वाले हड्डियों के कार्टिलेजिनस ट्यूमर की नई वर्गीकरण प्रणाली, निदान तकनीकों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा जारी हालिया अपडेट्स पर विस्तृत विचार रखे। उन्होंने बताया कि जटिल हड्डी के ट्यूमर मामलों में सटीक निदान के लिए रेडियोलॉजिकल मूल्यांकन, जीन संबंधी शोध और बाह्य (क्लिनिकल) लक्षणों को एकीकृत रूप से समझना बेहद महत्वपूर्ण है। इससे न केवल समय पर पहचान संभव होती है, बल्कि उपचार रणनीति बनाने में भी सहायता मिलती है।
प्रो. अफरोज ने पैथोलॉजी क्षेत्र में उभरती तकनीकों, नई रिसर्च और आधुनिक प्रयोगशाला विधियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने युवा चिकित्सकों एवं शोधार्थियों को सतत अध्ययन, अनुसंधान में रुचि बढ़ाने और विभिन्न मेडिकल संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत बनाने की प्रेरणा दी। उनके व्याख्यान को प्रतिभागियों ने अत्यंत सारगर्भित, उपयोगी और भविष्य की मेडिकल रिसर्च के लिए मार्गदर्शक बताया।















