हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए, जो कंगारुओं के सामने छोटा लक्ष्य साबित हुआ।
अभिषेक शर्मा का संघर्षपूर्ण अर्धशतक
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। शुभमन गिल 5 रन, संजू सैमसन 2 रन, तिलक वर्मा शून्य और सूर्यकुमार यादव केवल 1 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 37 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। अभिषेक ने हर्षित राणा के साथ मिलकर भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। हालांकि अन्य बल्लेबाजों के विफल रहने से टीम 125 रन पर सिमट गई।
बुमराह की शानदार वापसी
भारतीय गेंदबाजों ने मुकाबले में कड़ा संघर्ष दिखाया। जसप्रीत बुमराह ने शुरुआत में रन दिए, लेकिन दूसरे स्पेल में उन्होंने लय हासिल की। उनकी इनस्विंग यॉर्कर से मैथ्यू शॉर्ट बोल्ड हो गए। इससे पहले उन्होंने मिचेल ओवेन को भी आउट किया। बुमराह के लगातार दो विकेटों ने मैच में रोमांच लौटाया, लेकिन भारत की कम स्कोर वाली पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
सीरीज में पिछड़ी टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। अब भारत के लिए तीसरा टी20 “करो या मरो” जैसा मुकाबला होगा। हार की स्थिति में भारत सीरीज गंवा देगा।













