हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
आईपीएल 2026 से पहले बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच केएल राहुल और संजू सैमसन के ट्रेड को लेकर बातचीत चल रही है। हालांकि, दोनों फ्रेंचाइजियों ने इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड को इस संबंध में कोई औपचारिक जानकारी नहीं मिली है। राजस्थान रॉयल्स के पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद ऐसी खबरें थीं कि टीम अपने कप्तान संजू सैमसन को रिलीज कर सकती है। इसके बाद कई फ्रेंचाइजियों की निगाह उन पर टिक गई, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स अपने पूर्व खिलाड़ी को वापस टीम में शामिल करने में सबसे ज्यादा रुचि दिखा रही है।
संजू सैमसन ने 2016 और 2017 में दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) से खेला था, जब राहुल द्रविड़ टीम के कोच थे। राजस्थान की वापसी के बाद वे फिर अपनी पुरानी टीम में लौट आए। वहीं, दिल्ली ने 2024 की मेगा नीलामी में केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब खबर है कि राहुल में भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दिलचस्पी ले रही हैं।
आईपीएल 2026 के लिए ट्रेड विंडो खुल चुकी है, जबकि रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की अंतिम तिथि 15 नवंबर तय की गई है। खिलाड़ियों की मिनी ऑक्शन 13 से 15 दिसंबर के बीच आयोजित की जा सकती है।













