• Home
  • Delhi
  • केन विलियमसन ने कहा अलविदा: 14 साल बाद T20I क्रिकेट से संन्यास की घोषणा
Image

केन विलियमसन ने कहा अलविदा: 14 साल बाद T20I क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने 14 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद T20I क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। इस खबर की पुष्टि न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने सोशल मीडिया पर की। विलियमसन ने वर्ष 2011 में T20 फॉर्मेट में पदार्पण किया था और तब से टीम के लिए एक भरोसेमंद स्तंभ बने रहे।

विलियमसन का बयान:
T20I क्रिकेट को अलविदा कहते हुए केन ने कहा, “ये फॉर्मेट मेरे करियर का अहम हिस्सा रहा है और मैं इसके हर अनुभव के लिए आभारी हूं। अब यह सही समय है कि नई प्रतिभाओं को मौका मिले ताकि टीम अगले T20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो सके।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह न्यूजीलैंड के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और दुनिया की विभिन्न T20 लीगों में भाग लेते रहेंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट का बयान:
NZC के सीईओ स्कॉट वेनिक ने कहा कि विलियमसन को देश के क्रिकेट इतिहास का दिग्गज माना जाएगा। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि केन जितना संभव हो उतना लंबे समय तक खेलें, लेकिन जब भी वे संन्यास लेंगे, वे न्यूजीलैंड क्रिकेट की महान हस्तियों में शामिल होंगे।”

T20I में प्रदर्शन:
केन विलियमसन ने 93 T20I मैचों में 33.44 की औसत से 2,575 रन बनाए, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 75 मैचों में कप्तानी की, जिनमें से न्यूजीलैंड ने 39 में जीत हासिल की। उनकी कप्तानी में टीम 2016 और 2022 के सेमीफाइनल तथा 2021 के फाइनल तक पहुंची थी।

सर्वश्रेष्ठ पारी:
2021 के T20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विलियमसन ने सिर्फ 48 गेंदों पर 85 रन की शानदार पारी खेली थी। हालांकि टीम को हार झेलनी पड़ी, लेकिन उनकी इस पारी ने क्रिकेट जगत में उनकी क्लास और नेतृत्व क्षमता को फिर से साबित किया।

Releated Posts

भाजपा में नए राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा 15 दिसंबर तक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। सदस्य संख्या के हिसाब से देश ही नहीं दुनिया भर की सबसे बड़ी…

कामिल–फाजिल डिग्री असंवैधानिक: 32 हजार छात्रों का भविष्य अधर में, नए विकल्प तलाशने की मजबूरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तर प्रदेश के मदरसों में कामिल (स्नातक) और फाजिल (स्नातकोत्तर) कोर्स में अध्ययन कर रहे…

बेनिन में तख्तापलट ! सैनिकों ने टीवी पर राष्ट्रपति तलोन को हटाने का दावा किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: पश्चिम अफ्रीकी देश बेनिन में रविवार को अचानक राजनीतिक हलचल बढ़ गई, जब कुछ सैनिकों…

दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’, सरकार ने प्रदूषण रोकने को लिए बड़े कदम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: दिल्ली में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता एक बार फिर चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई। केंद्रीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top