हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यह मैच टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए बेहद खास होने वाला है। अपने करियर के अंतिम चरण में पहुंच चुकीं हरमनप्रीत ट्रॉफी जीतकर विदाई लेना चाहेंगी और इसी के साथ एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका भी उनके सामने है।
फाइनल में हरमनप्रीत अगर सिर्फ दो छक्के लगा देती हैं, तो वह न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को पीछे छोड़कर वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी। फिलहाल डिवाइन के नाम 23 छक्कों का रिकॉर्ड दर्ज है और उनके रिटायरमेंट के बाद यह उपलब्धि हासिल करने का मौका पूरी तरह हरमनप्रीत के पास है।
इस विश्व कप में हरमनप्रीत का प्रदर्शन अच्छा रहा है। सेमीफाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते हुए 88 गेंदों पर 89 रन बनाए थे, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी शानदार पारी के दम पर भारत ने 339 रन के लक्ष्य का पीछा 5 विकेट रहते ही पूरा कर लिया था। हालांकि उस मैच की असली हीरो जेमिमा रोड्रिग्स रहीं, जिन्होंने 127 रन की नाबाद पारी खेली।
अब तक वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर ने 29 पारियों में 1116 रन बनाए हैं, औसत 46.50 रहा है, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 171 नाबाद रन है। फाइनल में टीम इंडिया को एक बार फिर अपनी कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी ताकि खिताब के साथ यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो सके।













