हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
राजधानी जयपुर सोमवार को एक भयावह सड़क हादसे से दहल उठी। हरमाड़ा थाना क्षेत्र की लोहा मंडी रोड नंबर 14 पर तेज रफ्तार में दौड़ रहे एक डंपर ने कहर बरपाया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हुए। डंपर ने करीब 15-20 बाइक और 3-4 कारों को टक्कर मार दी और अंत में एक कार पर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार और अफरातफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डंपर चालक नशे की हालत में था, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है क्योंकि चालक स्वयं गंभीर रूप से घायल है और उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। हादसे के वीडियो में डंपर को तूफानी रफ्तार से राहगीरों को कुचलते देखा जा सकता है। यह दृश्य इतना भयावह था कि पूरा इलाका सन्न रह गया।
सूचना मिलते ही हरमाड़ा पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंचे। घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एसएमएस अस्पताल भेजा गया। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने 13 मौतों की पुष्टि की और बताया कि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज एसएमएस, सीकेएस और कांवटिया अस्पतालों में चल रहा है।
हादसे में गुजरात के दो लोगों की भी मौत हुई है, जो खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे थे। अब तक 6 मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है जबकि शेष की पहचान जारी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और घायलों के उपचार के लिए सभी संसाधन लगाने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।













