हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
आईपीएल 2026 के लिए Retention और Released Players की सूची जारी हो चुकी है। इस बार यह मिनी ऑक्शन है, इसलिए टीमों को अधिकतम खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट मिली। इसके बावजूद कई फ्रेंचाइजी ने चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। सबसे बड़ा फैसला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लिया है, जिसने 13 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। इसमें 23.75 करोड़ में खरीदे गए वेंकटेश अय्यर समेत कई चर्चित नाम शामिल हैं।
CSK के बाहर किए गए 13 खिलाड़ी
CSK Released Players
राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जडेजा (ट्रेड), सैम करन (ट्रेड), दीपक हुड्डा, विजय शंकर, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी, मथीशा पथिराना।
इसके अलावा टीम की ओर से ट्रेड विंडो में बड़ा कदम उठाया गया, जिसमें जडेजा और सैम करन राजस्थान रॉयल्स में शामिल हो गए।
CSK के रिटेन किए गए खिलाड़ी
CSK Retained Players:
ऋतुराज गायकवाड़, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, संजू सैमसन (ट्रेड), अंशुल कंबोज।
KKR से आंद्रे रसेल रिलीज, वेंकटेश अय्यर भी बाहर
IPL 2026 ने सबसे बड़ा झटका केकेआर को दिया जब टीम ने आंद्रे रसेल जैसे सुपरस्टार को रिलीज कर दिया। साथ ही वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, मोईन अली और नरिक नॉर्खिया भी अब ऑक्शन में उतरेंगे।
गुजरात टाइटंस की रिलीज लिस्ट
GT ने 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया:
शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, दासुन शनाका, गेराल्ड कोएट्जे, कुलवंत खेजरोलिया।
दिल्ली कैपिटल्स के रिटेन और रिलीज
Delhi Retained Players: अक्षर पटेल, KL राहुल, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, कुलदीप यादव, नितीश राणा (ट्रेड) सहित अन्य।
Delhi Released Players: फाफ डुप्लेसी, जेक फ्रेजर मैक्गर्क, मोहित शर्मा, दर्शन नालंकडे आदि 7 खिलाड़ी।
RCB के Released Players
लियम लिविंगस्टन, मयंक अग्रवाल, लुंगी एनगिडी, ब्लेसिंग मुजरबानी, टिम साइफर्ट, मनोज भांडगे आदि खिलाड़ी अब ऑक्शन में प्रवेश करेंगे।
SRH Released List
सनराइजर्स हैदराबाद ने मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम जम्पा, वियान मुल्डर समेत 8 खिलाड़ी रिलीज किए।
अन्य टीमों की रिलीज लिस्ट
LSG: डेविड मिलर, आकाश दीप, रवि बिश्नोई सहित 7 खिलाड़ी
Punjab Kings: ग्लेन मैक्सवेल, कुलदीप सेन सहित 5 खिलाड़ी
Mumbai Indians: रीस टॉपली, मुजीब उर रहमान, अर्जुन तेंदुलकर (ट्रेड) सहित 9 खिलाड़ी
Rajasthan Royals: वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, संजू सैमसन सहित 9 खिलाड़ी रिलीज
नीलामी की तैयारी तेज
रिलीज खिलाड़ियों की फीस अब टीमों के पर्स में जुड़ गई है, जिसका इस्तेमाल वे IPL Auction 2026 में कर सकेंगी। चूंकि यह मिनी ऑक्शन है, इसलिए रणनीति और भी दिलचस्प होने वाली है।
CSK द्वारा 13 और KKR द्वारा रसेल जैसे दिग्गजों को रिलीज करना इस बार के ऑक्शन को बेहद रोचक बना देगा। देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम इन स्टार खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाती है और किसे नया ठिकाना मिलता है।













