हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 17 नवंबर 2025 : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकार कल्याण समिति और प्रेस क्लब अलीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में प्रेस क्लब परिसर में एक गरिमामय गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एएमयू जनसंपर्क कार्यालय की मेंबर इंचार्ज प्रो. विभा शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी और वरिष्ठ पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। वक्ताओं ने प्रेस की स्वतंत्रता, निष्पक्ष पत्रकारिता और समाज में मीडिया की भूमिका पर महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि डिजिटल युग में पत्रकारिता की चुनौतियाँ बढ़ी हैं, लेकिन प्रिंट मीडिया की साख और विश्वसनीयता अभी भी समाज के लिए मार्गदर्शक है।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल शर्मा (अमर उजाला), सुरेंद्र शर्मा (दैनिक जागरण) और हाजी ए. समी खान (उर्दू दैनिक हिंदुस्तान एक्सप्रेस) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. विभा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है और उसकी सच्चाई एवं निर्भीकता लोकतंत्र को मजबूती देती है। विशिष्ट अतिथि संदीप कुमार ने कहा कि पत्रकार समाज का नेतृत्व करने वाली महत्वपूर्ण शक्ति हैं, जो हर जोखिम के बावजूद सच को जनता तक पहुँचाते हैं।
सम्मानित पत्रकारों ने भी विचार व्यक्त करते हुए प्रेस दिवस को निष्पक्षता, संवेदनशीलता और जनहित की पत्रकारिता का संकल्प दोहराने का अवसर बताया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद अहमद शेवन, सहायक जनसंपर्क अधिकारी जीशान अहमद, पंकज धीरज सहित कई वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने विचार रखे। संयोजन मोहम्मद कामरान और संचालन देवेंद्र वार्ष्णेय ने किया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष प्रदीप सारस्वत ने सभी अतिथियों एवं पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, अनिल चौधरी, तरुण प्रताप सिंह, वसीम अहमद सलमानी, जिया उर रहमान, संदीप शर्मा, अंकित राणा, श्रवण काके, वसीम अहमद सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।















