हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार, 16 नवंबर 2025 को राजधानी में तीन मेट्रो स्टेशनों के नाम बदलने की आधिकारिक घोषणा की। इसमें एक चालू मेट्रो स्टेशन और दो निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। सरकार का कहना है कि इस निर्णय का प्रमुख उद्देश्य स्थानीय पहचान को सशक्त करना और यात्रियों को बेहतर लोकेशन कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करना है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह घोषणा हैदरपुर गाँव में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चल रहा पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन अब नए नाम “मधुबन चौक मेट्रो स्टेशन” के रूप में जाना जाएगा। यह बदलाव इलाके के प्रमुख चौराहे की पहचान को ध्यान में रखकर किया गया है, ताकि यात्रियों को स्टेशन की भौगोलिक स्थिति समझने में आसानी हो।
इसके अलावा, वीआईपीएस कॉलेज के निकट निर्माणाधीन पीतमपुरा नॉर्थ मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर अब “हैदरपुर गाँव मेट्रो स्टेशन” रखा गया है। मुख्यमंत्री गुप्ता के अनुसार, हैदरपुर गाँव के निवासियों ने मांग की थी कि चूंकि स्टेशन की भूमि गाँव के अधिकार क्षेत्र में आती है, इसलिए उसे गाँव के नाम से पहचाना जाना चाहिए। सरकार ने इस जनभावना का सम्मान करते हुए प्रस्ताव को मंजूरी दी।
तीसरा बदलाव क्यू-ब्लॉक में प्रस्तावित नॉर्थ पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन के नाम में किया गया है, जिसे अब “नॉर्थ पीतमपुरा–प्रशांत विहार मेट्रो स्टेशन” के नाम से विकसित किया जाएगा। इससे आसपास के दोनों प्रमुख क्षेत्रों—पीतमपुरा और प्रशांत विहार—को पहचान मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रेजांगला युद्ध के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि पवित्र रज कलश यात्रा का हैदरपुर आगमन पूरे राष्ट्र में ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना को और मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि हैदरपुर गाँव परंपरा और आधुनिकता का संगम बनकर नई दिल्ली के विकास की नई पहचान बन रहा है।
यह कदम दिल्ली मेट्रो नेटवर्क को अधिक स्थानीय-अनुकूल, ऐतिहासिक रूप से जुड़ा और पहचान आधारित बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।













