हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
Elon Musk ने यूजर्स के लिए अपनी नई प्राइवेसी-फोक्स्ड मैसेजिंग सर्विस X Chat लॉन्च कर दी है। यह नई सर्विस मैसेजिंग दुनिया में मौजूद दिग्गज ऐप्स WhatsApp और भारत में तेजी से लोकप्रिय होने वाले Arattai को सीधी चुनौती देगी। Musk पहले से ही X (पहले Twitter) को everything app में बदलने की योजना पर काम कर रहे थे और X Chat उसी दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
Elon Musk ने X पर पोस्ट कर बताया कि अब प्लेटफॉर्म पर एन्क्रिप्टेड मैसेज, ऑडियो/वीडियो कॉल और फाइल ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध होगी। X Chat की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है, जिसमें टेक्स्ट, मीडिया और फाइल शेयरिंग सब कुछ सुरक्षित रहेगा। यानी सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई भी इन चैट्स को एक्सेस नहीं कर सकेगा।
इस सर्विस में कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो फिलहाल WhatsApp और Arattai में मौजूद नहीं हैं। जैसे कि:
- Message Edit और Delete: भेजा गया मैसेज बाद में एडिट या डिलीट किया जा सकेगा।
- Disappear Message Timer: यूजर्स चैट को गायब करने के लिए टाइमर सेट कर पाएंगे, ठीक WhatsApp के disappearing messages की तरह।
- Screenshot Disable Feature: X Chat में यूजर चाहें तो चैट का स्क्रीनशॉट लेना पूरी तरह ब्लॉक कर सकते हैं।
- Screenshot Notification Alert: अगर कोई स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करता है तो आपको इसका नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जो WhatsApp में उपलब्ध नहीं है।
- No Ads & No Tracking Policy: प्लेटफ़ॉर्म पर कोई विज्ञापन नहीं दिखेगा और न ही यूजर डेटा ट्रैक किया जाएगा।
X Chat में अलग मैसेजिंग इनबॉक्स और एडवांस्ड चैट कंट्रोल्स दिए गए हैं। Musk ने यह संकेत भी दिया कि जल्द ही X Money लॉन्च होगा, जिसके बाद X प्लेटफॉर्म पेमेंट्स, बैंकिंग, कॉलिंग, मैसेजिंग और सोशल मीडिया को एक ही जगह उपलब्ध कराकर एक complete everything ecosystem बन सकता है।
X Chat कैसे इस्तेमाल करें?
यह सर्विस फिलहाल iOS यूजर्स और वेब पर उपलब्ध है। यूजर्स X के DM सेक्शन में जाकर X Chat फीचर एक्सेस कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इसे जल्द ही Android यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।













