हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 20 नवंबर 2025 : कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को सिविल डिफेंस कार्मिकों को उन्नत अग्निशमन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण अपर जिलाधिकारी नगर एवं प्रभारी अधिकारी सिविल डिफेंस किंशुक श्रीवास्तव के निर्देश पर आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) मुकेश कुमार ने अग्निशमन संबंधी महत्वपूर्ण तकनीकों की जानकारी दी।
नगर मजिस्ट्रेट एवं उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा अतुल गुप्ता ने बताया कि आपातकालीन सेवाओं को अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाए रखने के लिए संबंधित कार्मिकों का समय-समय पर प्रशिक्षण अपरिहार्य है। इसी क्रम में नागरिक सुरक्षा के सैक्टर वार्डन, गृह अग्निशमन वार्डन तथा प्राथमिक चिकित्सा वार्डनों को व्यापक प्रशिक्षण दिया गया, जिससे वे आपात परिस्थितियों में बेहतर प्रतिक्रिया देने में सक्षम हो सकें।
सीएफओ मुकेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अग्निशमन यंत्रों के सही उपयोग, आग लगने की स्थिति में जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा आग रोकथाम के उपायों को प्रभावी ढंग से समझाना रहा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान कार्मिकों को वास्तविक परिस्थितियों का अनुभव कराने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में अग्नि सुरक्षा से संबंधित लाइव डेमो भी दिया गया। इससे कार्मिकों के कौशल, जागरूकता और आत्मविश्वास में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी हुई है।
अग्निशमन विशेषज्ञों ने आग लगने की विभिन्न श्रेणियों, प्राथमिक प्रतिक्रिया, बचाव उपाय, नियंत्रित दिशा में आग बुझाने की तकनीक और आपदा प्रबंधन के बुनियादी सिद्धांतों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि नागरिक सुरक्षा जवान किसी भी आपात परिस्थिति में त्वरित, सटीक और सुरक्षित प्रतिक्रिया देने में सक्षम हों।
कार्यक्रम में एफएसओ संजीव कुमार, आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ दीपक कुमार, प्रभारी निरीक्षक नागरिक सुरक्षा सी.पी. सिंह सहित बड़ी संख्या में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक एवं जवान मौजूद रहे। सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी और व्यवहारिक बताते हुए अपनी क्षमता बढ़ने पर संतोष व्यक्त किया।















