हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन मुकाबले से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। दो मैचों की सीरीज़ में टीम 0-1 से पीछे है और ईडन गार्डन्स में मिली हार के बाद अब दूसरा टेस्ट ‘करो या मरो’ का मुकाबला बन गया है। इसी बीच कप्तान शुभमन गिल का फिट न होना टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है।
सूत्रों के अनुसार, शुभमन गिल ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया है और उनके दूसरे टेस्ट से बाहर होने की पूरी आशंका है। ऐसी स्थिति में टीम की कमान विकेटकीपर–बल्लेबाज ऋषभ पंत संभाल सकते हैं। गिल के बाहर होने पर टीम मैनेजमेंट साई सुदर्शन को प्लेइंग 11 में मौका देने पर विचार कर रहा है। पहले टेस्ट में सुदर्शन को शामिल नहीं किया गया था और उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को नंबर तीन पर भेजा गया था, लेकिन सुंदर बल्ले से नाकाम रहे थे।
गुवाहाटी टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। अक्षर पटेल को भी बाहर बैठाया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षर की जगह ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है। रेड्डी को पहले रिलीज किया गया था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें दोबारा स्क्वॉड में शामिल कर लिया है।
वॉशिंगटन सुंदर की स्थिति भी सुरक्षित नहीं है। उन्हें हटाकर देवदत्त पडिक्कल को शामिल किए जाने की संभावना जताई जा रही है। पडिक्कल हाल ही में नेट्स में लंबे समय तक बल्लेबाजी करते देखे गए और हेड कोच गौतम गंभीर भी उनसे खास बातचीत करते नजर आए थे। इससे संकेत मिलता है कि टीम मैनेजमेंट सुंदर की तुलना में पडिक्कल पर ज्यादा भरोसा दिखा सकता है।
कुल मिलाकर, गुवाहाटी टेस्ट से पहले भारतीय टीम को प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव करने पड़ सकते हैं और सीरीज में बराबरी करने के लिए यह मुकाबला बेहद अहम होगा।













