हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
रोमानिया में एक ऐसा सड़क हादसा सामने आया है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए। एक तेज़ रफ्तार मर्सिडीज कार अचानक सड़क से उछलकर हवा में चली गई और दो अन्य कारों के ऊपर से सीधे जाकर गिर पड़ी। यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, मर्सिडीज चला रहे 55 वर्षीय ड्राइवर को ड्राइविंग के दौरान अचानक एक गंभीर मेडिकल समस्या हो गई। इसी वजह से वह कार पर अपना नियंत्रण खो बैठा। तेज रफ्तार के कारण कार फुटपाथ से उछली और हवा में जाकर दूसरी गाड़ियों पर गिरते हुए जोरदार धमाके के साथ सड़क किनारे जा रुकी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मौके पर मौजूद लोग भी डर से सहम गए।
हैरानी की बात यह है कि इतनी भयानक दुर्घटना के बावजूद ड्राइवर की जान बच गई, जिसे लोग किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर मदद की और एम्बुलेंस को बुलाया। ड्राइवर को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसे ‘मिरैकल एस्केप’ बता रहे हैं। कई यूजर्स इस बात पर भी जोर दे रहे हैं कि तेज रफ्तार और हेल्थ चेक-अप की अनदेखी किस तरह भारी खतरे में बदल सकती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास की गाड़ियों को हुए नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है।
यह घटना सड़क सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ा सबक देती है कि ड्राइविंग के दौरान छोटी-सी लापरवाही या अचानक स्वास्थ्य समस्या भी गंभीर हादसे का कारण बन सकती है।













