हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 09 दिसंबर 2025: महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम, रामघाट रोड अलीगढ़ में पीआरडी स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में जिले की तीन टोलियों के कुल 66 पीआरडी स्वयंसेवकों के लिए चार दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत की गई। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जवानों की क्षमता वृद्धि, कार्यकुशलता में सुधार तथा अनुशासन को मजबूत करना है।

कार्यक्रम के दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह सागर, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राहुल कुमार तथा पुलिस प्रशिक्षकों ने स्वयंसेवकों को परेड की बारीकियों का अभ्यास कराया। प्रशिक्षकों ने जवानों को परेड के मानकों को समझाते हुए उन्हें बेहतर प्रदर्शन हेतु आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि नियमित अभ्यास और सही तकनीक से जवानों की दक्षता में उल्लेखनीय सुधार संभव है।
जिला अधिकारी पीवीडी जयपाल सिंह सागर ने कहा कि चिन्हित तीन टोलियों के इस प्रशिक्षण से निश्चित रूप से जवानों की क्षमता संवर्धन होगा और वे भविष्य में अपनी जिम्मेदारियों को और अधिक कुशलता से निभा सकेंगे। उन्होंने स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण के प्रति गंभीर और अनुशासित रहने की सलाह देते हुए कहा कि यह अवसर उनके व्यावहारिक कौशल को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में उत्साह, अनुशासन और ऊर्जा का विशेष माहौल देखने को मिला। स्वयंसेवकों ने परेड और प्रशिक्षण के प्रति गहरी रुचि दिखाई। आगामी दिनों में प्रशिक्षण के और भी चरण आयोजित किए जाएंगे, जिससे जवानों की कार्यकुशलता और निखर सके।













