• Home
  • हापुड़
  • हापुड़: BJP विधायक विजयपाल आढ़ती की चाय पर बेइज्जती, एडीओ पंचायत पर गंभीर आरोप

हापुड़: BJP विधायक विजयपाल आढ़ती की चाय पर बेइज्जती, एडीओ पंचायत पर गंभीर आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 28 मार्च: हापुड़, उत्तर प्रदेश: BJP विधायक विजयपाल आढ़ती की एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान हुई बेइज्जती का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आरोप है कि एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना ने न केवल विधायक को लताड़ा, बल्कि सरकारी योजनाओं को भी ‘ड्रामा’ बताया।

विधायक की नाराजगी और अधिकारियों की चुप्पी

विधायक विजयपाल आढ़ती ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि, स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। विधायक की शिकायत के बावजूद DM और CDO इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।

एडीओ पंचायत पर गढ़ ट्रांसफर कर बचाने का आरोप

विवाद बढ़ने के बाद एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना को हापुड़ से गढ़ ट्रांसफर कर दिया गया, जिसे विधायक ने प्रशासन की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने की कोशिश बताया।

BDO श्रुति ने चाय ऑफर करने का किया विरोध

इस घटनाक्रम में BDO श्रुति की भी अहम भूमिका रही। जब विधायक को चाय ऑफर की गई, तो उन्होंने इसका विरोध जताया।

विधायक को पीटने तक की धमकी?

सबसे गंभीर आरोप यह है कि एडीओ पंचायत ने विधायक को पीटने तक की धमकी दी। इस मामले में विधायक ने अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

इस विवाद के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है, और यह मामला अब प्रशासनिक लापरवाही का प्रतीक बनता जा रहा है।

Releated Posts

बॉडीबिल्डिंग से नपुंसक हुआ पति, मायावती की भतीजी ने लगाया दहेज और यौन उत्पीड़न का आरोप

हापुड़ से सनसनीखेज मामला आया सामने हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11अप्रैल: 2025, हापुड़ में बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख…

हापुड़ में लुटेरे ऑटो चालक का एनकाउंटर, महिला की हत्या कर सड़क किनारे फेंका था शव

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 9 अप्रैल: 2025, हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में पुलिस ने एक खतरनाक लुटेरे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top