हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10अप्रैल: 2025,
हाथरस जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आए जब दो बदमाश मरीज बनकर एक क्लीनिक में घुसे और संचालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यह घटना शहर के एक व्यस्त इलाके में स्थित निजी क्लीनिक की है, जहां मंगलवार शाम करीब 5 बजे यह वारदात हुई।
CCTV में कैद हुई पूरी घटना
बदमाशों की यह पूरी करतूत क्लीनिक में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दोनों हमलावर पहले सामान्य मरीज की तरह क्लीनिक में दाखिल होते हैं और कुछ ही पल बाद अचानक पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर देते हैं।
संचालक को पेट में लगी गोली, हालत गंभीर
फायरिंग में क्लीनिक संचालक को पेट में गोली लगी, जिसके बाद तुरंत उन्हें गंभीर अवस्था में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें ICU में रखा गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच, बदमाशों की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।