यमुना किनारे बनेगी इंटरनेशनल लेवल की फिल्म सिटी
प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास, तारीख जल्द तय होने की उम्मीद
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11अप्रैल: 2025,
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मात्र 15 मिनट की दूरी पर यमुना किनारे खाली पड़ी जमीन पर एक अत्याधुनिक फिल्म सिटी का निर्माण किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का ऐलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 सितंबर 2020 को किया था। अब इस प्रोजेक्ट की रफ्तार तेज हो गई है और इसके शिलान्यास की तैयारी जोरों पर है।
सूत्रों के अनुसार, यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसके शिलान्यास के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से तारीख तय नहीं हो पाने के कारण अभी शिलान्यास की तिथि घोषित नहीं हुई है। बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड, जो फिल्म सिटी का विकास करेगी, ने 6 अप्रैल को सीएम योगी से शिलान्यास का अनुरोध किया था।
1500 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी हाईटेक फिल्म सिटी
इस फिल्म सिटी को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुरूप तैयार किया जाएगा। पूरे प्रोजेक्ट की लागत करीब 1500 करोड़ रुपये बताई जा रही है। फिल्म सिटी में अत्याधुनिक स्टूडियो, पोस्ट-प्रोडक्शन फैसिलिटीज, फिल्म स्कूल, होटल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और अन्य सुविधाएं होंगी।
यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी को मिल रहा है बढ़ावा
फिल्म सिटी की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे के 24वें किलोमीटर प्वाइंट पर चार रैंप बनाए जा रहे हैं। पहले चरण में दो रैंप का निर्माण कार्य 3.24 करोड़ रुपये की लागत से शुरू कर दिया गया है। इससे न सिर्फ पर्यटकों बल्कि फिल्मी कलाकारों और सामग्री की आवाजाही भी आसान हो जाएगी।
फिल्म सिटी से लाखों को मिलेगा रोजगार
यीडा (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट से लाखों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। कलाकारों, तकनीशियनों, निर्माण कार्यों और अन्य सहायक सेवाओं के माध्यम से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
YIDA को मिलेगा राजस्व, क्षेत्र का होगा विकास
फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के तहत डेवलपर को 90 साल का लाइसेंस दिया गया है। फिल्म सिटी से होने वाली कुल कमाई में से 18% हिस्सा अथॉरिटी को मिलेगा, जिससे यीडा को आर्थिक लाभ होगा और इसे क्षेत्रीय विकास में लगाया जाएगा।
निर्माण के लिए लेआउट प्लान मंजूर, मानचित्र की प्रतीक्षा
यीडा ने फिल्म सिटी के लेआउट प्लान को पहले ही मंजूरी दे दी है। अब केवल आंतरिक ढांचे के विकास के लिए मानचित्र की स्वीकृति मिलनी बाकी है। यह मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।