• Home
  • अलीगढ
  • उत्तर प्रदेश: दामाद के साथ भागी सास, पति जितेंद्र का फूटा गुस्सा – कहा, “अगर सामने आ गई तो जान से मार दूंगा”
Image

उत्तर प्रदेश: दामाद के साथ भागी सास, पति जितेंद्र का फूटा गुस्सा – कहा, “अगर सामने आ गई तो जान से मार दूंगा”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025,

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश:
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है। यहां एक महिला, 38 वर्षीय अनीता, अपने ही दामाद राहुल (27 वर्ष) के साथ घर से फरार हो गई। राहुल वही युवक है, जिसकी शादी अनीता की बेटी शिवानी से 16 अप्रैल को तय थी। लेकिन इससे पहले ही, 8 अप्रैल को अनीता और राहुल घर से गहने और नकदी लेकर भाग निकले।

पति जितेंद्र का फूटा गुस्सा: “वो अब मेरे लिए मर चुकी है”

अनीता के पति जितेंद्र ने मीडिया के सामने बड़ा और कड़ा बयान दिया है। जब उनसे पूछा गया कि अगर अनीता वापस लौट आती है, तो क्या वे उसे अपनाएंगे, तो उन्होंने साफ कहा –
“अगर वह मेरी आंखों के सामने आ जाए, तो जान से मार दूंगा। मैं उसे कभी स्वीकार नहीं करूंगा। वो अब मेरे लिए मर चुकी है।”

जितेंद्र का कहना है कि अनीता ने जो किया, उसने उनके आत्मसम्मान को पूरी तरह कुचल दिया है। उन्होंने कहा कि अब उनका अनीता से कोई रिश्ता नहीं है।
“मुझे बस अपने गहने और नकदी चाहिए। वो मेरी मेहनत की कमाई है, जिसे अनीता अपने प्रेमी पर लुटाने का कोई हक नहीं रखती।”

दामाद राहुल का दावा: “अब अनीता मेरी है”

इस मामले में एक और चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब अनीता के साथ फरार राहुल ने देर रात जितेंद्र को फोन कर कहा –
“अब अनीता मेरी है। 20 साल से वह तुम्हारे साथ थी, लेकिन तुमने उसे खुश नहीं रखा। अब वह तुम्हारे पास कभी नहीं लौटेगी।”

इसके बाद से दोनों के फोन बंद आ रहे हैं। राहुल के पिता ने बताया कि राहुल शादी की खरीदारी की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन बाद में फोन करके उसने कहा कि वह अब कभी वापस नहीं आएगा।

गांव में चर्चा का विषय बनी ‘प्रेम कहानी’

गांव और आसपास के इलाकों में यह मामला चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है। रिश्तेदारों और ग्रामीणों के अनुसार, अनीता और राहुल के बीच पहले से ही प्रेम संबंध थे, लेकिन किसी को इस हद तक जाने की उम्मीद नहीं थी।

इस घटना से बेटी शिवानी और पूरा परिवार सदमे में है। जहां एक तरफ शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहीं अब घर में सिर्फ अपमान और पीड़ा का माहौल है।

Releated Posts

अलीगढ़ संभाग में अवैध ई-रिक्शा पर कसा शिकंजा: 128 अपंजीकृत ई-रिक्शा चालान, 436 वाहन थानों में निरूद्ध

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025, अलीगढ़, 16 अप्रैल 2025:अलीगढ़ संभागीय अधिकारी दीपक कुमार शाह ने जानकारी दी…

किसान कल्याण केन्द्र में आयोजित किसान दिवस में उठीं समस्याएं, एडीएम ने अधिकारियों को एक सप्ताह में निस्तारण के दिए निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025, अलीगढ़, 16 अप्रैल 2025: क्वार्सी कृषि फार्म परिसर स्थित किसान कल्याण केन्द्र…

ब्लॉक अकराबाद में आंगनबाड़ी केंद्रों पर 17, 19 एवं 21 अप्रैल को वितरित होगा

ड्राई राशन लाभार्थियों को समय से सूचना देने और सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश अलीगढ़, 16 अप्रैल…

एयरफील्ड की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक

हवाई क्षेत्र के आसपास साफ-सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन और पक्षी नियंत्रण को लेकर दिए गए सख्त निर्देश हिन्दुस्तान मिरर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *