• Home
  • अलीगढ
  • शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुधार को लेकर जिलाधिकारी की अहम बैठक, दिए सख्त निर्देश
Image

शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुधार को लेकर जिलाधिकारी की अहम बैठक, दिए सख्त निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 23 अप्रैल: 2025,

अलीगढ़, 23 अप्रैल 2025:
गर्मी के मौसम में बढ़ती जल आवश्यकताओं और नागरिकों को सुचारु पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम, जल संस्थान, नगर पालिका परिषद, विद्युत विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण शामिल हुए।

पेयजल आपूर्ति में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी और आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गर्मी में जल संकट की स्थिति को देखते हुए सभी विभाग मिलकर सक्रियता से काम करें।

नगर आयुक्त को पंप हाउस व टंकियों की निगरानी के निर्देश

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त विनोद कुमार को निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्र के सभी पंप हाउस और जल टंकियों की कार्यप्रणाली की नियमित निगरानी की जाए। किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या का समाधान तुरंत सुनिश्चित किया जाए।

जल संकटग्रस्त क्षेत्रों की पहचान और प्राथमिकता के आधार पर आपूर्ति

नगर निगम एवं जल संस्थान को निर्देशित किया गया कि वे जल संकट से प्रभावित मोहल्लों की सूची तैयार करें और प्राथमिकता के आधार पर वहां पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। आवश्यकता अनुसार जल टैंकरों की संख्या बढ़ाने और उनके संचालन को सुचारु रूप से करने को कहा गया।

हेल्पलाइन नंबर सक्रिय रखने और शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों को पूर्व जानकारी देने हेतु हेल्पलाइन नंबर सक्रिय रखें जाएं। साथ ही जनसुनवाई पोर्टल, टेलीफोन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जाए।

पंपिंग स्टेशनों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए समन्वय

विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए कि वह जलापूर्ति से जुड़े पंपिंग स्टेशनों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक समन्वय स्थापित करें।

मैदानी निरीक्षण की आवश्यकता पर जोर

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वयं फील्ड में जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर भी पेयजल आपूर्ति की सतत समीक्षा की जा रही है, अतः अधिकारी संवेदनशीलता और सक्रियता के साथ कार्य करें।

उपस्थित अधिकारीगण

इस बैठक में नगर आयुक्त विनोद कुमार, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राम शंकर, अपर नगर मजिस्ट्रेट, सहायक नगर आयुक्त, विद्युत विभाग के सुप्रीटेंडिंग इंजीनियर पीए मोगा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Releated Posts

बिट ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन में हुआ अवार्ड फंक्शन समारोह, भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया उद्घाटन!

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:19 जुलाई 2025 अलीगढ़: खिरनी गेट स्थित बिट ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के २६ वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण…

ByByHindustan Mirror NewsJul 19, 2025

एएमयू प्रो. इमराना नसीम बनीं बायोकैमिस्ट्री विभाग की अध्यक्ष, प्रो. सरताज तबस्सुम एक्जीक्यूटिव काउंसिल में शामिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:19 जुलाई 2025 अलीगढ़, 19 जुलाई:अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में दो वरिष्ठ शिक्षकों को अहम प्रशासनिक…

ByByHindustan Mirror NewsJul 19, 2025

AMU: IIT बॉम्बे ,डा. मंसूर आलम सिद्दीकी को ‘एक्सीलेंस इन आउटरीच अवार्ड’

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:19 जुलाई 2025 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के वीमेन्स कॉलेज के फैकल्टी सदस्य व ट्रेनिंग एंड…

ByByHindustan Mirror NewsJul 19, 2025

एएमयू के सात छात्र पिरामल फाउंडेशन में गांधी फेलो के रूप में चयनित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:19 जुलाई 2025 अलीगढ़, 19 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस (जनरल) द्वारा आयोजित…

ByByHindustan Mirror NewsJul 19, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top