हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 24 अप्रैल: 2025,
अलीगढ़, 24 अप्रैल 2025:
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) संजीव रंजन ने गुरुवार को अलीगढ़ स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत किया गया, जिसमें विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। निरीक्षण का उद्देश्य वेयरहाउस में रखी गई ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन), वीवीपैट (वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) और कंट्रोल यूनिट्स की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करना था।
डीईओ संजीव रंजन ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार पारदर्शिता बनाए रखने हेतु सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य मानी गई है। निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस की सील खोली गई और मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था को देखा गया।
एडीएम पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वेयरहाउस में कुल 5356 बैलेट यूनिट, 5747 कंट्रोल यूनिट तथा 5630 वीवीपैट मशीनें संरक्षित एवं पूरी तरह सुरक्षित स्थिति में रखी गई हैं।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से उदयवीर सिंह लोधी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से एडवोकेट अशोक सिंह, समाजवादी पार्टी (सपा) से शाकिर अंसारी और मोहम्मद इदरीश मौजूद रहे। सभी की उपस्थिति में वेयरहाउस की सील खोली गई और निरीक्षण के बाद पुनः सीलबंद की गई।