• Home
  • देश-विदेश
  • ईरान के बंदर अब्बास में भीषण विस्फोट: 4 की मौत, 500 से ज्यादा घायल
Image

ईरान के बंदर अब्बास में भीषण विस्फोट: 4 की मौत, 500 से ज्यादा घायल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 26 अप्रैल: 2025,

रजई बंदरगाह के सिना कंटेनर यार्ड में हुआ विस्फोट

ईरान के दक्षिणी शहर बंदर अब्बास में शनिवार को एक भीषण विस्फोट के बाद भयंकर आग लग गई। सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को तत्काल इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

धमाके के बाद उठा काले धुएं का विशाल गुबार

धमाका इतना जबरदस्त था कि इसके बाद उठे काले धुएं के गुबार को कई किलोमीटर दूर तक देखा गया। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें धमाके के बाद का भयावह दृश्य साफ दिखाई दे रहा है।

विस्फोट का कारण: ज्वलनशील पदार्थों के भंडारण में लापरवाही

ईरानी सीमा शुल्क प्राधिकरण के अनुसार, यह विस्फोट सिना कंटेनर यार्ड में हुआ, जो बंदरगाह और समुद्री संगठन से जुड़ा हुआ है। ईरानी सरकारी टेलीविजन ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया कि हादसे की वजह ज्वलनशील पदार्थों के भंडारण में लापरवाही मानी जा रही है।

घरों और ऑफिसों को भारी नुकसान

धमाके की ताकत इतनी अधिक थी कि कई किलोमीटर दूर तक घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। आसपास के कई घरों और ऑफिसों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके के समय दोपहर के करीब 12 बजे का समय था, जब सामान्य गतिविधियाँ चरम पर थीं।

रजई बंदरगाह का महत्व

बता दें कि रजई बंदरगाह ईरान के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण बंदरगाहों में से एक है, जो देश के व्यापार और समुद्री गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है। ऐसे में इस हादसे का व्यापक आर्थिक प्रभाव भी पड़ सकता है।

जांच जारी

फिलहाल प्रशासनिक एजेंसियाँ धमाके के सटीक कारणों का पता लगाने में जुटी हैं और राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। स्थानीय अधिकारियों ने नागरिकों से अफवाहों से बचने और अधिकारिक सूचनाओं का ही पालन करने की अपील की है।

Releated Posts

अमेरिका की दादागिरी पर भड़का यूरोप, क्या शुरू हो गया नया डिजिटल विश्व युद्ध?

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अमेरिका-यूरोप संबंधों में बढ़ता तनावअमेरिका और यूरोप के पारंपरिक सहयोगी संबंधों में एक बार फिर…

ByByHindustan Mirror NewsDec 25, 2025

तुर्किये में बड़ा विमान हादसा, लीबियाई सैन्य प्रमुख समेत 8 की मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: तुर्किये में एक भीषण विमान हादसे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी है। इस…

ByByHindustan Mirror NewsDec 24, 2025

बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग: 10 गिरफ्तार, यूनुस ने बताया ‘जघन्य अपराध’

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भीड़ हिंसा से फिर दहला बांग्लादेशबांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ एक और भयावह…

ByByHindustan Mirror NewsDec 21, 2025

15 साल बाद ढाका में ISI की वापसी, भारत अलर्ट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच खुफिया रिपोर्टों ने भारत की चिंताएं बढ़ा दी…

ByByHindustan Mirror NewsDec 20, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top