• Home
  • रायबरेली
  • राहुल गांधी का रायबरेली दौरा: केंद्रीय योजनाओं की जमीनी हकीकत परखेंगे, दिशा बैठक में लेंगे समीक्षा
Image

राहुल गांधी का रायबरेली दौरा: केंद्रीय योजनाओं की जमीनी हकीकत परखेंगे, दिशा बैठक में लेंगे समीक्षा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 29 अप्रैल: 2025,

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंच रहे हैं। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य जिले में संचालित केंद्रीय योजनाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करना और दिशा (जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति) की बैठक में समीक्षा करना है।

राहुल गांधी बचत भवन में आयोजित दिशा समिति की बैठक में बतौर सभापति शामिल होंगे। पिछली दिशा बैठक पांच नवंबर 2024 को हुई थी, जिसमें कई मुद्दे उठाए गए थे, लेकिन कई मामलों का अब तक निस्तारण नहीं हो सका है। राहुल गांधी इस बैठक में उन लंबित मामलों की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।

बैठक में रायबरेली जिले के अधिकारियों के अलावा अमेठी से सांसद केएल शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। बैठक के बाद राहुल गांधी जिले में विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की जमीनी रिपोर्ट लेंगे। उनके दौरे का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विकास कार्य समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरे हो रहे हैं या नहीं।

राहुल गांधी का यह दौरा लोकसभा चुनाव 2024 के बाद जिले में उनकी सक्रियता को भी दर्शाता है। माना जा रहा है कि वह जनता से सीधे संवाद कर योजनाओं की प्रभावशीलता का फीडबैक भी लेंगे।

Releated Posts

‘दिशा’ बैठक में राहुल गांधी का फूटा गुस्सा, रोजगार के आंकड़ों में घालमेल पर डीएम को दिए जांच के आदेश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 29 अप्रैल: 2025, रायबरेली, उत्तर प्रदेश – मंगलवार को आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण…

एनटीपीसी ऊंचाहर: तीन यूनिटों के अचानक बंद होने से नौ राज्यों में बिजली संकट गहराया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025, ऊंचाहर (रायबरेली): एनटीपीसी ऊंचाहर ताप विद्युत परियोजना में अचानक तीन यूनिटों के बंद…

रायबरेली: आयात-निर्यात लाइसेंस के नाम पर 21 लाख की ठगी, दिल्ली की कंपनी पर FIR दर्ज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 अप्रैल: 2025:रायबरेली, रायबरेली में एक बड़े धोखाधड़ी के मामले का खुलासा हुआ है, जहां…

पूर्व न्याय मंत्री गिरीश नारायण पांडेय का निधन, शोक की लहर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 28 मार्च: रायबरेली: उत्तर प्रदेश के पूर्व न्याय मंत्री गिरीश नारायण पांडेय का आज सुबह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top