हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 29 अप्रैल: 2025,
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंच रहे हैं। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य जिले में संचालित केंद्रीय योजनाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करना और दिशा (जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति) की बैठक में समीक्षा करना है।
राहुल गांधी बचत भवन में आयोजित दिशा समिति की बैठक में बतौर सभापति शामिल होंगे। पिछली दिशा बैठक पांच नवंबर 2024 को हुई थी, जिसमें कई मुद्दे उठाए गए थे, लेकिन कई मामलों का अब तक निस्तारण नहीं हो सका है। राहुल गांधी इस बैठक में उन लंबित मामलों की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।
बैठक में रायबरेली जिले के अधिकारियों के अलावा अमेठी से सांसद केएल शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। बैठक के बाद राहुल गांधी जिले में विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की जमीनी रिपोर्ट लेंगे। उनके दौरे का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विकास कार्य समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरे हो रहे हैं या नहीं।
राहुल गांधी का यह दौरा लोकसभा चुनाव 2024 के बाद जिले में उनकी सक्रियता को भी दर्शाता है। माना जा रहा है कि वह जनता से सीधे संवाद कर योजनाओं की प्रभावशीलता का फीडबैक भी लेंगे।