हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 4 मई : 2025,
अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र स्थित भदेशी पुल पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मृतक युवक अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर नौकरी पर जा रहा था। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और आक्रोशित होकर हाईवे पर जाम लगा दिया। उन्होंने ट्रक चालक की गिरफ्तारी और उचित मुआवजे की मांग की।
मौके पर गांधी पार्क और क्वार्सी थाना पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।