हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 5 मई : 2025,
पुलिस चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
अलीगढ़, 4 व 5 मई की रात को अलीगढ़ जनपद में पुलिस चेकिंग के दौरान माछुआ पुल के पास एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार को रोकने का प्रयास किया गया। कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश दीपक के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।
चार बदमाश गिरफ्तार, एक भागने में सफल
घटना स्थल से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया:
- दीपक पुत्र सुरेश, निवासी शेफपुर, थाना पाली मुकीमपुर, अलीगढ़ (घायल)
- विशाल पुत्र राजपाल, निवासी खेड़िया धोकल, थाना पाली मुकीमपुर, अलीगढ़
- छोटू उर्फ अंकुश पुत्र विनोद कुमार, निवासी चंदनपुर, थाना एका, फिरोजाबाद
- विपिन शौर्य पुत्र राम किशोर, निवासी जेड़ा, थाना एका, फिरोजाबाद
एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
लूट के रुपये और हथियार बरामद
गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने लूट के ₹75,000, एक मोबाइल फोन, दो अवैध तमंचे (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस, दो खाली खोखा कारतूस, तथा घटना में प्रयुक्त सफेद स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है।
25 अप्रैल की लूट का खुलासा
गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने 25 अप्रैल को भूतपुरा गांव निवासी नरेंद्र पुत्र किशन पाल से ₹1,10,000 की लूट की थी। नरेंद्र रात 8 बजे अपनी दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे, तभी उखलाना भट्टे के पास सफेद स्विफ्ट डिजायर सवार बदमाशों ने उनसे लूट की वारदात को अंजाम दिया।
अन्य आपराधिक घटनाओं में भी संलिप्त
पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वे इलाके में लगातार रैकी करके चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। उन्होंने 19 अप्रैल को रायपुर रोड अतरौली पर विक्की से मोबाइल फोन छीना था। इन बदमाशों पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
घायल बदमाश का इलाज जारी
मुठभेड़ में घायल बदमाश दीपक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।