• Home
  • क्रिकेट
  • टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं विराट कोहली, BCCI को किया सूचित
Image

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं विराट कोहली, BCCI को किया सूचित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10 मई : 2025,

नई दिल्ली: भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लग सकता है। भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल और लोकप्रिय बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। इस खबर ने न सिर्फ फैंस को चौंकाया है, बल्कि बीसीसीआई के भीतर भी चिंता की लहर दौड़ा दी है। सूत्रों के अनुसार, कोहली ने अपने इस फैसले की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को दे दी है, लेकिन बोर्ड ने उनसे इस पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है।

रोहित के बाद विराट! टीम इंडिया में अनुभव की कमी का खतरा

इससे पहले रोहित शर्मा भी अपने टेस्ट करियर को विराम देने की घोषणा कर चुके हैं। ऐसे में अगर विराट भी संन्यास लेते हैं, तो भारत की टेस्ट टीम दो अनुभवी दिग्गजों के बिना इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। भारत को इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी टीम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। हालांकि बीसीसीआई ने 35 खिलाड़ियों की एक शॉर्टलिस्ट तैयार की है, जिसमें कोहली का नाम भी शामिल था।

सूत्रों की मानें तो कोहली ने बोर्ड को स्पष्ट तौर पर बता दिया है कि वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं। हालांकि बीसीसीआई ने उनसे इस फैसले पर फिर से सोचने का आग्रह किया है, लेकिन कोहली ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से बना लिया था मन?

खबरों की मानें तो विराट कोहली ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ही अपने टेस्ट करियर को लेकर सोच-विचार शुरू कर दिया था। उस सीरीज में पहले टेस्ट में शतक लगाने के बावजूद, उनका प्रदर्शन बाकी मैचों में फीका रहा। पांच मैचों की सीरीज में उनका औसत महज 23.75 रहा और वे सात बार विकेट के पीछे कैच आउट हुए।

इसके बाद कोहली ने सिर्फ एक घरेलू मुकाबला खेला, जिसमें वे रन बनाने में नाकाम रहे। हालांकि इसके विपरीत, उन्होंने आईपीएल 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कोहली ने इस सीजन में 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक और 143.46 का स्ट्राइक रेट रहा है।

टीम इंडिया को मिलेगा नया कप्तान?

अगर विराट कोहली भी संन्यास लेते हैं, तो भारतीय टेस्ट टीम को दो नए नेतृत्वकर्ताओं की तलाश करनी होगी। कोहली ने दिसंबर 2014 में टेस्ट कप्तानी संभाली थी, जबकि रोहित शर्मा फरवरी 2022 में कप्तान बने थे। दोनों ने लगभग एक दशक तक टीम का मार्गदर्शन किया।

अब चयनकर्ता एक नई पीढ़ी के कप्तान की ओर देख रहे हैं। खबरों के मुताबिक, शुभमन गिल को अगला टेस्ट कप्तान बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है। उनका नाम चयनकर्ताओं की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है।

विराट कोहली का टेस्ट करियर: एक नजर में

  • मैच: 123
  • रन: 9,230
  • औसत: 46.85
  • शतक: 29
  • पिछले 5 वर्षों में रन: 1,990 (37 मैचों में)
  • पिछली टेस्ट सीरीज (ऑस्ट्रेलिया): 5 मैच, 23.75 की औसत

Releated Posts

हार्दिक पांड्या के तूफानी छक्के से कैमरामैन को लगी चोट, फिर ऑलराउंडर ने दिखाई दरियादिली

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवें…

ByByHindustan Mirror NewsDec 20, 2025

क्रिकेट: स्ट्रिकोमीटर विवाद ने मचाया तूफान, तकनीक हटाने की मांग तेज

नई दिल्ली।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के…

ByByHindustan Mirror NewsDec 18, 2025

ICC के प्रचार पोस्टर में पाक कप्तान की अनदेखी, PCB नाराज़2026 टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बढ़ा विवाद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: विश्व क्रिकेट में एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को कथित तौर पर सरेआम…

ByByHindustan Mirror NewsDec 13, 2025

IND vs SA दूसरा T20: बदलेगी क्या टीम इंडिया की प्लेइंग 11? जानें संभावित संयोजन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार…

ByByHindustan Mirror NewsDec 10, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top